ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : शहर के मुख्य चौराहों पर बना सर्किल बदहाल

भीलवाड़ा में नगर परिषद और नगर विकास न्यास के लापरवाह अधिकारियों के चलते शहर की सुंदरता पर दाग लग रहा है. शहर के मुख्य चौराहों पर बने सर्किल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है. जिसका कोई भी जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

शहर के मुख्य चौराहे की हालत खराब
author img

By

Published : May 20, 2019, 7:57 PM IST

भीलवाड़ा. वस्त्रनगरी भीलवाड़ा शहर का सुंदरता के नाम पर स्तिर गिरता ही जा रहा है. जिसके जिम्मेदार हैं यहां के नगर परिषद और नगर विकास न्यास के अधिकारी. भीलवाड़ा में विकास और सुंदरता के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर शहर में जगह-जगह और मुख्य चौराहों पर सर्किल बनाए गए.

लेकिन वर्तमान में यहीं सर्किल शहर की सुंदरता पर दाग का काम कर रहे हैं. सर्किलों खुद अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है. यहीं नहीं इन सर्किल के बदहाल होने के कारण यातायात व्यवस्था में भी काफी असर नजर आ रहा है. वहीं जब इस बारे में नगर परिषद व नगर विकास न्यास से बात की तो वह इसकी मरम्मत का कार्य एक-दूसरे पर डालते हुए. इसकी जानकारी देने से नकार दिया.

शहर के मुख्य चौराहों पर बेहाल सर्किल

वहीं जब आम जनता से बात की तो उनका कहना है कि शहर में सुंदरता के नाम पर जो सर्किल बनाए गए हैं. वो सर्किल अपनी ही बदहाली खुद बता रहे है. लोगों का यहां तक कहना है कि रात के समय यहां पर सटोरियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. आम लोगों का कहना है कि कई बार नगर परिषद को यूआईटी में शिकायत भी दर्ज कराए पर एक-दूसरे के ऊपर तालमटोल लगाते हुए कार्रावाई करने से इनकार कर दिया.

भीलवाड़ा. वस्त्रनगरी भीलवाड़ा शहर का सुंदरता के नाम पर स्तिर गिरता ही जा रहा है. जिसके जिम्मेदार हैं यहां के नगर परिषद और नगर विकास न्यास के अधिकारी. भीलवाड़ा में विकास और सुंदरता के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर शहर में जगह-जगह और मुख्य चौराहों पर सर्किल बनाए गए.

लेकिन वर्तमान में यहीं सर्किल शहर की सुंदरता पर दाग का काम कर रहे हैं. सर्किलों खुद अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है. यहीं नहीं इन सर्किल के बदहाल होने के कारण यातायात व्यवस्था में भी काफी असर नजर आ रहा है. वहीं जब इस बारे में नगर परिषद व नगर विकास न्यास से बात की तो वह इसकी मरम्मत का कार्य एक-दूसरे पर डालते हुए. इसकी जानकारी देने से नकार दिया.

शहर के मुख्य चौराहों पर बेहाल सर्किल

वहीं जब आम जनता से बात की तो उनका कहना है कि शहर में सुंदरता के नाम पर जो सर्किल बनाए गए हैं. वो सर्किल अपनी ही बदहाली खुद बता रहे है. लोगों का यहां तक कहना है कि रात के समय यहां पर सटोरियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. आम लोगों का कहना है कि कई बार नगर परिषद को यूआईटी में शिकायत भी दर्ज कराए पर एक-दूसरे के ऊपर तालमटोल लगाते हुए कार्रावाई करने से इनकार कर दिया.

Intro:नगर परिषद और नगर विकास न्यास के लापरवाह अधिकारियों के चलते भीलवाड़ा शहर के मुख्य चौराहों पर लगाए गए सर्किल हो रहे बदहाल

सुंदरता के नाम पर शहर का गिर रहा है स्तर

भीलवाड़ा - वस्त्रनगरी भीलवाड़ा शहर में विकास और सुंदरता के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर शहर में जगह जगह और मुख्य चौराहों पर सर्किल बनाये गए । परंतु आज के समय मे यही सर्किल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है । यही नही इन सर्किल के बदहाल होने के कारण यातायात व्यवस्था में भी काफी असर दिखाई नज़र आया है । जब इस बारे में नगर परिषद व नगर विकास न्यास से बात की तो वह इसकी मरम्मत का कार्य एक - दूसरे पर आरोप - प्रीतिआरोप लगते हुए इसकी जानकारी देने से नकार कर दिया ।



Body:
भीलवाड़ा शहर के नागरिक यश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में सुंदरता के नाम पर जगह जगह पर और मुख्य चौराहों पर जो सर्किल बनाये गए हैं उनकी पहचान भी दी गई है पर आज वही सर्किल अपनी ही बदहाली खुद बयान करते हैं यहां तक की रात के समय यहां पर सटोरियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है हमने कई बार नगर परिषद को यूआईटी में शिकायत भी दर्ज कराए पर वह एक दूसरे के ऊपर तालम टोल आरोप - प्रतिआरोप लगाते हुए कोई भी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया । वहीं दूसरी ओर सत्यनारायण गुर्जर ने नगर परिषद और नगर विकास न्यास की उदासीनता करते हुए कहा कि भीलवाड़ा शहर के लगभग सभी सर्किल की हालत इस प्रकार है कि यहां शाम 8 बजे के बाद सटोरियों और शराब पीने वालों लोगों का जमावड़ा भरा रहता है यहां तक कि हमने कई बार इसकी शिकायत नगर परिषद यूआईटी पर दर्ज कराई परंतु नगर परिषद व्यू आईटी का कहना है कि यह हमारा एरिया नहीं है और एक दूसरे को आरोप लगा अपना कार्य नहीं बता कर इनकी मरम्मत करने से इंकार कर देते है



Conclusion:अब देखना यह है कि कब नगर परिषद व यूआईटी की नींद खुलती है और कब इन सर्किलों की मरम्मत हो पाती है ।


बाइट - यश कुमार चतुर्वेदी , शहरवासी
सत्यनारायण गुर्जर, शहरवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.