ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : पंचायत राज चुनाव की तैयारियों जुटी भाजपा, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने की अहम बैठक

भीलवाड़ा पंचायत राज चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. इसको लेकर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. जहां सभी ने अधिक से अधिक पंचायत राज चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की बात कही.

bhilwara latest news,  भीलवाड़ा पंचायत राज चुनाव 2020
पंचायत राज चुनाव की तैयारी को लेकर जुटे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 12:53 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में कुछ जगह तो पंचायत राज चुनाव के रूप में सरपंच के चुनाव हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ जगह सरपंच, जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव नहीं हुए हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.

पंचायत राज चुनाव की तैयारी को लेकर जुटे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चा भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने यह तय किया कि अधिक से अधिक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए अभी से जमीनी धरातल पर कार्य करना शुरू किए जाएं.

पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कालू लाल गुर्जर ने समस्त भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को अभी से तैयारियों में जुट जाना चाहिए. साथ ही भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए.

यह भी पढे़ं : सीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपी 102 विधायकों की सूची

इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा 'इस बार भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी के साथ पंचायत राज चुनाव मैदान में उतरेगी. जिससे निश्चित रूप से जिले में जिला प्रमुख हमारे बनेंगे. ऐसा मैं दावा करता हूं.'

भीलवाड़ा. जिले में कुछ जगह तो पंचायत राज चुनाव के रूप में सरपंच के चुनाव हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ जगह सरपंच, जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव नहीं हुए हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.

पंचायत राज चुनाव की तैयारी को लेकर जुटे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चा भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने यह तय किया कि अधिक से अधिक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए अभी से जमीनी धरातल पर कार्य करना शुरू किए जाएं.

पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कालू लाल गुर्जर ने समस्त भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को अभी से तैयारियों में जुट जाना चाहिए. साथ ही भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए.

यह भी पढे़ं : सीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपी 102 विधायकों की सूची

इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा 'इस बार भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी के साथ पंचायत राज चुनाव मैदान में उतरेगी. जिससे निश्चित रूप से जिले में जिला प्रमुख हमारे बनेंगे. ऐसा मैं दावा करता हूं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.