भीलवाड़ा. भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कोरोना वैक्शीनेशन को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी कमियों को ढकने के लिए मोदी सरकार पर निशाना साध रही है जबकि स्वास्थ्य की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है. भाजपा सांसद ने पूरे मेवाड़ के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है. जिससे आने वाली पीढ़ी को मेवाड़ का इतिहास के बारे में अधिक जानकारी मिल सके.
भीलवाड़ा के वस्त्र उद्यमियों को कोरोना से हो रही दिक्कत के सवाल पर बहेड़िया ने कहा कि वस्त्र उद्यमियों के लिए हमने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा है और जो इनको ऋण दिया जा रहा है उसको बढ़ाने की मांग की है. बहेड़िया ने कहा कि मोनिटोरियम बढ़ाया जाए. अभी स्थिति सुधरी नहीं है. कई जगह लॉकडाउन की वजह से मार्केट नहीं चल रहे हैं. इसलिए जब तक मार्केट सही तरह से नहीं चले तब तक उद्यमियों को सुविधा दी जाए.
प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में 24 भाजपा के सांसद होते हुए वैक्सीनेशन की कमी के सवाल पर बहेड़िया ने कहा कि कांग्रेस अपनी कमियों को ढकने के लिए बार-बार केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में वैक्सीनेशन फ्री किया, लेकिन वैक्सीनेशन फ्री होने के बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार इसका उपयोग नहीं कर पाई. बहेड़िया ने कहा कि राजस्थान में केंद्र सरकार ने वैंटिलेटर भी दिए, लेकिन डाक्टरों की कमी के कारण वो चल नहीं पाए.
पढ़ेंः गहलोत खेमे के तीन विधायक पहुंचे दिल्ली, माकन से कर सकते हैं मुलाकात
मेवाड़ के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग को लेकर भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि पूरे मेवाड़ के इतिहास को पाठ्यक्रम में जोड़ने के लिए मैंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा कि आज तक मेवाड़ का जो भी इतिहास रहा वह विशेषज्ञों की समिति बैठाकर उनको पाठ्यक्रम में जोड़ना चाहिए. जिससे आने वाली पीढ़ी को मेवाड़ की जानकारी हासिल हो.