भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उसके बाद से भाजपा खेमे में अफरातफरी मच गई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जबकि भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने ईटीवी भारत पर बयान साझा करते हुए कहा कि वीडियो को काट छांटकर प्रसारित किया जा रहा है.
अक्सर विवादित वीडियो के मामले में सोशल मीडिया पर सुर्खियों मे रहने वाले भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंचायती राज चुनाव को लेकर जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा विपक्षी पार्टी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भी रोष है. भाजपा खेमे में भी खलबली मच गई है.
यह भी पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने Tweet कर कपिल सिब्बल को कोसा, कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहुंची ठेस
भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी पार्टियों के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक मतदान के दौरान प्रलोभन की बातें सहित अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिख रहे थे.
भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में दो पंचायत समिति कोटडी व जहाजपुर है, जहां सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान करता हूं कि मजबूती से चुनाव में काम करें. साथ ही सोशल मीडिया पर जो मेरा वीडियो वायरल हो रहा है, वह एक दिन पुराना है. उस वीडियो को विपक्षी पार्टी द्वारा काट छांट कर वायरल किया गया है, लेकिन इससे विचलित न होंं और चुनाव के एकजुट होकर तैयारी करें.