भीलवाड़ा : जिले में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर भीलवाड़ा जिले की तमाम विधानसभा क्षेत्रों के तमाम मंडलों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही है. जहां मांडल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की गुरुवार को बैठक भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ली.
बैठक के बाद ETV भारत से बातचीत करते हुए कालू लाल गुर्जर ने कहा कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सरपंच के चुनाव पहले हो चुके हैं. अब पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव होंगे. जिले में भी अलग-अलग चरणों में मतदान होगा. लेकिन सभी का इस बार एक ही बार नामांकन होगा.
कालू लाल गुर्जर ने कहा कि नामांकन 4 नवंबर से 9 नवंबर तक होंगे. नामांकन के बाद प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए 26 दिन का समय मिलेगा. जबकि इतना समय तो एमएलए को भी नहीं मिलता था. इसे पैसा भी ज्यादा खर्च होगा, क्योंकि प्रत्याशियों को एक महा तक मतदाताओं को अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर डटे रहना होगा.
उन्होंने कहा कि मांडल विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो हाल ही में हुए सरपंचों के चुनाव से आने वाले चुनावों के रुझानों का पता लगता है. जहां मांडल विधानसभा क्षेत्र की करेड़ा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायत में से 16 भाजपा समर्थित सरपंच विजयी हुए हैं.
यह भी पढे़ं: जयपुर में भाजपा के अरुण चतुर्वेदी और सुरेन्द्र पारीक ने परिवार सहित डाले वोट
गुर्जर ने कहा कि मांडल की 26 ग्राम पंचायतों में से 18 सरपंच भारतीय जनता पार्टी विचारधारा से विजयी हुए हैं. इससे अंदाज लगा सकते हैं कि हमारी स्थिति कैसे है? उन्होंने कहा कि दोनों पंचायत समिति पर भाजपा के ही प्रधान बनेंगे. कालूलाल गुर्जर ने कहा 'वर्तमान में टिकट वितरण के लिए सर्वे किया जा रहा है. फिर किसी जिताऊ-टिकाऊ को ही पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया जाएगा.