ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भाजपा ने किया काढ़ा वितरण - rajasthan today news 2021

राजस्थान में कोरोना के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. जिसे लेकर प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. वहीं, सोमवार को भीलवाड़ा में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भाजपा की ओर से काढ़ा वितरण किया गया.

भीलवाड़ा न्यूज, rajasthan corona case, भीलवाड़ा में काढ़ा वितरण
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भाजपा ने किया काढ़े का वितरण
author img

By

Published : May 17, 2021, 6:11 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के लोगों में बढ़ते कोरोना को लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अनूठी पहल की जा रही है. जिसके तहत लोगों को काढ़ा वितरण किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को काढ़ा वितरण किया जाएगा जिससे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके.

देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है, जिस पर काबू पाने के लिए अब लोग आयुर्वेद का सहारा भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के बैनर तले लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया जा रहा है. जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके.

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा जिला संगठन की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए और लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सोमवार को काढ़ा वितरण किया गया. सेवा ही संगठन के तहत जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के सानिध्य में भाजपा जिला मंत्री मंजू पालीवाल, भाजपा कार्यकर्ता रजनीकांत आचार्य और पंकज समदानी के नेतृत्व में कोरोना महामारी में मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा आरसी व्यास कॉलोनी स्थित सेक्टर 4 गार्डन में वितरित किया गया.

पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए डॉक्टर ने हाथ की नसें काटी

वहीं, सोमवार प्रातः 300 लोगों को काढ़ा वितरण किया गया. कोरोना महामारी के इस समय में कोरोना से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से निर्मित काढ़ा कोरोना में इम्यून पावर बनाने में कारगर साबित हो रहा है. साथ ही संक्रमण के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए उसे रोकने के लिए काढ़े का महत्व भी बताया.

आहोर में भी लोगों को पिलाया गया काढ़ा

जालोर के आहोर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए आमजन में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भाद्राजून स्थित सुभद्राअर्जुन धाम के स्वामी संतोष भारती महाराज और सुभद्राअर्जुन विकास कमेठी के नेतृत्व में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए भाद्राजून और भाद्राजून ढाणी के ग्रामीणों को कमेटी सदस्यों ने घर-घर जाकर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया. वहीं, स्थानीय पुलिस जवानों, चिकित्साकर्मियों, कोविड कोर कमेटी समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया. महामडलेश्वर संतोष भारती महाराज ने काढ़े की महत्ता बताते हुए कहा कि इसे अनिवार्य रूप से पिए, जिससे रोग के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके.

भीलवाड़ा. जिले के लोगों में बढ़ते कोरोना को लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अनूठी पहल की जा रही है. जिसके तहत लोगों को काढ़ा वितरण किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को काढ़ा वितरण किया जाएगा जिससे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके.

देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है, जिस पर काबू पाने के लिए अब लोग आयुर्वेद का सहारा भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के बैनर तले लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया जा रहा है. जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके.

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा जिला संगठन की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए और लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सोमवार को काढ़ा वितरण किया गया. सेवा ही संगठन के तहत जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के सानिध्य में भाजपा जिला मंत्री मंजू पालीवाल, भाजपा कार्यकर्ता रजनीकांत आचार्य और पंकज समदानी के नेतृत्व में कोरोना महामारी में मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा आरसी व्यास कॉलोनी स्थित सेक्टर 4 गार्डन में वितरित किया गया.

पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए डॉक्टर ने हाथ की नसें काटी

वहीं, सोमवार प्रातः 300 लोगों को काढ़ा वितरण किया गया. कोरोना महामारी के इस समय में कोरोना से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से निर्मित काढ़ा कोरोना में इम्यून पावर बनाने में कारगर साबित हो रहा है. साथ ही संक्रमण के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए उसे रोकने के लिए काढ़े का महत्व भी बताया.

आहोर में भी लोगों को पिलाया गया काढ़ा

जालोर के आहोर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए आमजन में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भाद्राजून स्थित सुभद्राअर्जुन धाम के स्वामी संतोष भारती महाराज और सुभद्राअर्जुन विकास कमेठी के नेतृत्व में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए भाद्राजून और भाद्राजून ढाणी के ग्रामीणों को कमेटी सदस्यों ने घर-घर जाकर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया. वहीं, स्थानीय पुलिस जवानों, चिकित्साकर्मियों, कोविड कोर कमेटी समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया. महामडलेश्वर संतोष भारती महाराज ने काढ़े की महत्ता बताते हुए कहा कि इसे अनिवार्य रूप से पिए, जिससे रोग के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.