भीलवाड़ा. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. उसके बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार इस मामले पर संज्ञान नहीं लेती है, तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी.
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कलेक्ट्री के बाहर धरने को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 2 वर्षों में राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी निर्णय से किसान, बेरोजगार, उद्योगपति, व्यापारी के साथ ही आमजन भारी परेशान है. वहीं राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली की दरों ने तो जनता की कमर तोड़ दी है. किसान कर्ज माफी नहीं होने से दुखी है. वहीं बेरोजगार रोजगार के अभाव में आत्महत्या करने को मजबूर है. इसी के साथ में प्रदेश में हत्या, बलात्कार, लूट, चोरी और डकैती की घटना से तो पुलिस और सरकार से भरोसा उठने लगा है.
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि रक्षक ही भक्षक बन गए हैं. चारों तरफ अशांति और भ्रष्टाचार की घटनाएं बढ़ रही है. इसको लेकर आज हमने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि आज प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, कर्जमाफी ,बिजली की दरों को लेकर आज हमने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और चेतावनी दी कि प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था ठीक नहीं किया तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी.
अवैध खनन की रोकथाम को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले में अवैध बजरी दोहन और बिजोलिया क्षेत्र में सेंड स्टोन के अवैध खनन की रोकथाम को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली, जहां कलेक्टर ने कहा कि ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से अवैध खनन पर प्रशासन का नजर रहेगा. वहीं बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने समस्त अधिकारियों को कहा कि अवैध खनन व बजरी में पकड़े गए वाहनों के पंजीयन निरस्त कर पकड़े गए वाहनों के स्वामी के खिलाफ भी चोरी और अवैध खनन का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में हो रहे अवैध खनन और बजरी खनन को सख्ती से रोकने के लिए सभी सबंधित अधिकारियों की बैठक ली.
यह भी पढ़ें-सुरंग बनाकर चांदी चुराने का प्रकरण: 5 ज्वेलर्स को SOG ने भेजे नोटिस, बड़े खुलासे होने की संभावना
बैठक मे नकाते ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा लगातार अवैध खनन व बजरी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, उसी क्रम में प्रशासन अब ज्यादा सख्ती से पेश आएगा. जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि अवैध खनन करने वालों को चिन्हित कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए तथा ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करे और उनके वाहन भी जब्त किए जाए. साथ ही ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाए, जो स्वयं की जमीन पर अवैध स्टॉक रखता हो. ऐसे स्टॉक की कोर्ट की अनुमति से निविदा करी जाए उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा तथा ऐसे लोगों पर अब ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से भी नजर रखी जाएगी.