भीलवाड़ा. सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का एजेंडा हिंदुत्व का है और इस कारण यह प्रदेश में दंगे करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दंगों के जितने भी आरोपी पकड़े जा रहे हैं वह सब बीजेपी और आरएसएस बैकग्राउंड के हैं इटली से नहीं हैं. इस बयान पर सोमवार को भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी व विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के विभाग मंत्री ने पलटवार किया है.
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा (VHP official hits back at CM Gehlot) कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पहले प्रशासन के अधिकारियों से पूछताछ कर बयान देना चाहिए. शहर के शास्त्रीनगर में 10 मई की रात दलित आदर्श तापड़िया की समुदाय विशेष के बाल अपचारी व अन्य युवकों ने चाकू गोदकर निर्मम हत्या की. प्रजापत ने हाल ही हुई अन्य घटनाओं का उदाहरण देकर मुख्यमंत्री से सवाल किए हैं. उनका कहना है कि सीएम की ओर से दिया गया बयान आने वाले चुनाव की तैयारी से जुड़ा लगता है.
पढ़ें: सीएम अशोक गहलोत का आरोप- दंगों के पीछे RSS-BJP का हाथ, इटली के नहीं हैं दंगा कराने वाले
वहीं भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा (BJP Bhilwara MLA hits back at CM Gehlot) कि पूरे देश के लोग जानते हैं कि आतंकवाद कौन फैला रहा है?. आरएसएस और बीजेपी को अशोक गहलोत के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है. ये संगठन राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक विचारधारा के हैं. यह कभी राष्ट्र का नुकसान नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अगर करौली, जोधपुर जैसी घटनाओं की जांच कराएं तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
पढ़ें: बौखलाहट में भाजपा को बदनाम करने वाले बयान दे रहे सीएम गहलोत: रंजीता कोली
भीलवाड़ा शहर की प्रमुख घटनाएं: शहर के उप नगर सांगानेर में 4 मई की रात कर्बला के पास दो युवक बैठे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी की थी. उसी को लेकर 4 मई की रात कुछ युवकों ने इन समुदाय विशेष के दो युवकों के साथ मारपीट कर बाइक जलाई थी. उसमें भीलवाड़ा शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस ने 5 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया. शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 मई को दिन भर इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं. दूसरी घटना भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर में एक दलित आदर्श तापड़िया की समुदाय विशेष के बाल अपचारी व कुछ युवकों द्वारा चाकू गोदकर निर्मम हत्या की है. दलित युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व भाजपा के आह्वान पर 11 मई को शहर पूरी तरह बंद रहा. 12 मई को जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं. इस मामले में दो बाल अपचारी व एक युवक को हिरासत में लिया गया है.