भीलवाड़ा. फाल्गुण मास में भी जिले में छाए कोहरे ने ठिठुरन बढ़ा दी है. शुक्रवार शाम से ही जिले में सर्द हवाओं के साथ ही मौसम में बदलाव हुआ. बीती शाम से जिले में हल्का कोहरा छाया रहा. वहीं शनिवार सुबह भी कोहरा देखने को मिला. ठंड का यह असर पहाड़ी क्षेत्रों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के कारण माना जा रहा है.
वहीं, इस ठंड के चलते रबी की फसलों को भी फायदा मिलेगा. किसानों की बोई गेहूं की फसल में भरपूर मात्रा में बालियां आ चुकी हैं. मौसम में अचानक बदलाव के बाद ठंडी हवाओं का दौर शुरू हुआ है. जिसका असर जिलेभर में देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें- बूंदी : 23 फरवरी को शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन, सभी तैयारियां पूरी
जिले के मांडलगढ़, काछोला, बिजोलिया, आसींद, हुरडा सहित तमाम तहसीलों में कोहरा छा रहा. जिससे रबी की फसल के रूप में बोई गई गेहूं, तारामीरा, सरसों, चना और जीरे की फसल में भी ओस की बूंदे नजर आईं. इस बार सर्दी और कोहरा ज्यादा रहने के कारण रबी की फसल में भी किसानों को अच्छी उपज होने की उम्मीद है.