ETV Bharat / city

विधायक कैलाश त्रिवेदी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए भीलवाड़ा के कांग्रेस कार्यालय लाया गया, कल होगा अंतिम संस्कार - मेदांता अस्पताल में कांग्रेस विधायक का निधन

कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी का मंगलवार को मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर शाम को गुड़गांव से भीलवाड़ा लाया गया. शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है. सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राजस्थान न्यूज, bhilwara news
विधायक कैलाश त्रिवेदी का पार्थिव देह पहुंचा भीलवाड़ा
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:02 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक या यूं कहें ीलवाड़ा कांग्रेस की रीड़ की हड्डी कहे जाने वाले कैलाश त्रिवेदी का पार्थिव शरीर गुड़गांव से भीलवाड़ा पहुंचा. भीलवाड़ा शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया.

विधायक कैलाश त्रिवेदी का पार्थिव देह पहुंचा भीलवाड़ा

वहीं, भीलवाड़ा जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यालय में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा और एसडीएम रिया केजरीवाल और एडीएम प्रशासन राकेश कुमार ने भी त्रिवेदी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

विधायक कैलाश त्रिवेदी का पार्थिव शरीर गंगापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भवन में भी अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. इसके बाद रात को उनके पैतृक नगर रायपुर में ले जाया जाएगा. साल 2008, 2013 और 2018 में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायक बने कैलाश त्रिवेदी रायपुर पंचायत समिति के प्रधान भी रहे थे. राजनीति इन्हें विरासत में मिली थी. इनके पिता भवरलाल त्रिवेदी भी रायपुर के प्रधान रहे थे.

मांडल से कांग्रेस विधायक रामलाल जाट, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामपाल शर्मा, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और एसपी प्रीति चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हगामी लाल मेवाड़ा और कैलाश व्यास ने विधायक त्रिवेदी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ बुधवार शाम 4 बजे रायपुर पहुंचकर संवेदना प्रकट करेंगे.

पढ़ें- भीलवाड़ा में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव जारी, पर्यवेक्षक मतदान केंद्रों का ले रहे जायजा

विधायक कैलाश त्रिवेदी का पूरा परिवार राजनीतिक क्षेत्र में था. विधायक के भाई, पिता और मां, पत्नी पूर्व में प्रधान रहे थे. कैलाश त्रिवेदी जब विधायक नहीं बने तब सबसे पहले प्रधान बने थे. वहीं, स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी नेशनल पार्क वॉलीबॉल के खिलाड़ी भी रहे हैं. जहां कई जगह उन्होंने बॉलीवुड प्रतियोगिताओं में भाग लिया था.

पूर्व मंत्री और मांडल विधायक रामलाल जाट ने कहा कि त्रिवेदी सेवाभावी और मिलनसार व्यक्ति थे और दुर्भाग्य से आज हमारे बीच नहीं रहे. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें उनके परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें.

संक्रमण से फेफड़ों पर हुआ था बुरा असर

चिकित्सकों के मुताबिक विधायक त्रिवेदी की 3 बार कोरोना जांच हुई थी. जिसमें एक बार पॉजिटिव आने के बाद वो रिकवर हुए और अगली 2 रिपोर्ट में वो नेगेटिव आए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण उनके फेफड़ों तक पहुंच गया और उसका संक्रमण काफी फैल गया था. जिससे उन्हें सांस लेने में लगातार तकलीफ हो रही थी.

ओम बिरला के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी पार्टियों के आला नेता

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. रविवार को भाजपा और कांग्रेस के आला नेता श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनके निधन को सहकारिता क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया.

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक या यूं कहें ीलवाड़ा कांग्रेस की रीड़ की हड्डी कहे जाने वाले कैलाश त्रिवेदी का पार्थिव शरीर गुड़गांव से भीलवाड़ा पहुंचा. भीलवाड़ा शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया.

विधायक कैलाश त्रिवेदी का पार्थिव देह पहुंचा भीलवाड़ा

वहीं, भीलवाड़ा जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यालय में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा और एसडीएम रिया केजरीवाल और एडीएम प्रशासन राकेश कुमार ने भी त्रिवेदी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

विधायक कैलाश त्रिवेदी का पार्थिव शरीर गंगापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भवन में भी अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. इसके बाद रात को उनके पैतृक नगर रायपुर में ले जाया जाएगा. साल 2008, 2013 और 2018 में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायक बने कैलाश त्रिवेदी रायपुर पंचायत समिति के प्रधान भी रहे थे. राजनीति इन्हें विरासत में मिली थी. इनके पिता भवरलाल त्रिवेदी भी रायपुर के प्रधान रहे थे.

मांडल से कांग्रेस विधायक रामलाल जाट, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामपाल शर्मा, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और एसपी प्रीति चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हगामी लाल मेवाड़ा और कैलाश व्यास ने विधायक त्रिवेदी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ बुधवार शाम 4 बजे रायपुर पहुंचकर संवेदना प्रकट करेंगे.

पढ़ें- भीलवाड़ा में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव जारी, पर्यवेक्षक मतदान केंद्रों का ले रहे जायजा

विधायक कैलाश त्रिवेदी का पूरा परिवार राजनीतिक क्षेत्र में था. विधायक के भाई, पिता और मां, पत्नी पूर्व में प्रधान रहे थे. कैलाश त्रिवेदी जब विधायक नहीं बने तब सबसे पहले प्रधान बने थे. वहीं, स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी नेशनल पार्क वॉलीबॉल के खिलाड़ी भी रहे हैं. जहां कई जगह उन्होंने बॉलीवुड प्रतियोगिताओं में भाग लिया था.

पूर्व मंत्री और मांडल विधायक रामलाल जाट ने कहा कि त्रिवेदी सेवाभावी और मिलनसार व्यक्ति थे और दुर्भाग्य से आज हमारे बीच नहीं रहे. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें उनके परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें.

संक्रमण से फेफड़ों पर हुआ था बुरा असर

चिकित्सकों के मुताबिक विधायक त्रिवेदी की 3 बार कोरोना जांच हुई थी. जिसमें एक बार पॉजिटिव आने के बाद वो रिकवर हुए और अगली 2 रिपोर्ट में वो नेगेटिव आए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण उनके फेफड़ों तक पहुंच गया और उसका संक्रमण काफी फैल गया था. जिससे उन्हें सांस लेने में लगातार तकलीफ हो रही थी.

ओम बिरला के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी पार्टियों के आला नेता

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. रविवार को भाजपा और कांग्रेस के आला नेता श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनके निधन को सहकारिता क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.