ETV Bharat / city

Bhilwara District Collector on Corona Control : प्रशासन सतर्क, कलेक्टर बोले- जरूरत पड़ी तो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय भी होंगे बंद - Bhilwara Latest News

भीलवाड़ा जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona In Bhilwara) को देखते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते लगातार जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. अधिकारियों को सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने का निर्देश भी दिया जा रहा है.

Corona In Bhilwara
भीलवाड़ा में तेजी से फैल रहा कोरोना
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 11:38 AM IST

भीलवाड़ा. बढ़ते कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन (Bhilwara District Collector On Corona Control) की पालना करने की अपील की है. जिला कलेक्टर का कहना है कि अभी ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की संख्या काफी कम है, फिर भी अगर जरूरत पड़ेगी तो बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए स्कूल बंद करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं.


जिले में बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित आ रहे हैं. शहरी क्षेत्र में यह संक्रमित मरीज ज्यादा पाए जा रहे हैं. उनके बाद धीरे-धीरे शहर की कई कॉलोनी हॉटस्पॉट बनती जा रही है. वहीं, कोरोना अब ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ भी तेजी से फैल रहा है.

पढ़ें : Jodhpur Corona Update: कोरोना के 711 नए मामले आए सामने, IIT में 23 नए मामले

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सभी जिले वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि लोग मास्क नियमित रूप से पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूर करें. अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है, तो उनसे 1000 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की जाएगी. वहीं, शहर में संचालित दुकानदार से भी आग्रह है कि वैक्सीन लगाएं और गाइडलाइन की पालना करें. अगर दुकान पर ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है तो दुकान को तीन दिन तक सीज किया जाएगा.

पढ़ें : Rajasthan Corona Update: 6366 केस दर्ज, 4 की मौत, राजधानी जयपुर से सबसे अधिक केस दर्ज

भीलवाड़ा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को फाइन लगाने के लिए अधिकृत किया गया है. यह केवल शक्ति ही नहीं खुद की जान बचाने के लिए लोग गाइडलाइन की पालना करें. अगर किसी भी व्यक्ति ने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो जरूर वैक्सीन लगाएं.

पढ़ें: Action for No Mask in Sujangarh: बाजार में बिना मास्क घूमते पकड़े गए 43 लोग, पुलिस ने काटे चालान

ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह कोरोना फैल रहा है, उसकों देखते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि अभी हम ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित केसों की स्टडी कर रहे हैं. प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में कितने पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. वर्तमान में शहरी क्षेत्र में कोरोना सक्रमितो की संख्या ज्यादा है. ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल बंद नहीं कर रहे हैं. जरूरत पड़ेगी तो बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए निश्चित रूप से स्कूल बंद करने जैसे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

भीलवाड़ा. बढ़ते कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन (Bhilwara District Collector On Corona Control) की पालना करने की अपील की है. जिला कलेक्टर का कहना है कि अभी ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की संख्या काफी कम है, फिर भी अगर जरूरत पड़ेगी तो बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए स्कूल बंद करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं.


जिले में बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित आ रहे हैं. शहरी क्षेत्र में यह संक्रमित मरीज ज्यादा पाए जा रहे हैं. उनके बाद धीरे-धीरे शहर की कई कॉलोनी हॉटस्पॉट बनती जा रही है. वहीं, कोरोना अब ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ भी तेजी से फैल रहा है.

पढ़ें : Jodhpur Corona Update: कोरोना के 711 नए मामले आए सामने, IIT में 23 नए मामले

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सभी जिले वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि लोग मास्क नियमित रूप से पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूर करें. अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है, तो उनसे 1000 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की जाएगी. वहीं, शहर में संचालित दुकानदार से भी आग्रह है कि वैक्सीन लगाएं और गाइडलाइन की पालना करें. अगर दुकान पर ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है तो दुकान को तीन दिन तक सीज किया जाएगा.

पढ़ें : Rajasthan Corona Update: 6366 केस दर्ज, 4 की मौत, राजधानी जयपुर से सबसे अधिक केस दर्ज

भीलवाड़ा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को फाइन लगाने के लिए अधिकृत किया गया है. यह केवल शक्ति ही नहीं खुद की जान बचाने के लिए लोग गाइडलाइन की पालना करें. अगर किसी भी व्यक्ति ने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो जरूर वैक्सीन लगाएं.

पढ़ें: Action for No Mask in Sujangarh: बाजार में बिना मास्क घूमते पकड़े गए 43 लोग, पुलिस ने काटे चालान

ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह कोरोना फैल रहा है, उसकों देखते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि अभी हम ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित केसों की स्टडी कर रहे हैं. प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में कितने पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. वर्तमान में शहरी क्षेत्र में कोरोना सक्रमितो की संख्या ज्यादा है. ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल बंद नहीं कर रहे हैं. जरूरत पड़ेगी तो बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए निश्चित रूप से स्कूल बंद करने जैसे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.