ETV Bharat / city

भीलवाड़ा पहुंची कोरोना वैक्सीन, जिला कलेक्टर ने कहा- सभी हेल्थ केयर वर्कर करें सहयोग - latest hindi news

भीलवाड़ा में लगातार कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. वहीं, जिले में कोरोना वैक्सीन भी पहुंच गई है. भीलवाड़ा पहुंचने पर वैक्सीन की विधि विधान से पूजा की गई. वहीं, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सबसे पहले यह वैक्सीनेशन हेल्थ केयर वर्कर को लगेगी. जिले के सभी हेल्थ केयर वर्कर से अपील है कि इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सहयोग करें.

bhilwara news, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर, corona vaccine news
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने की कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सहयोग की अपील
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 11:55 AM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में पहले कोरोना हॉटस्पॉट रहे भीलवाड़ा में लगातार कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. अब हर दिन काफी कम संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं, जिले में कोरोना वैक्सीन भी पहुंच गई है. भीलवाड़ा पहुंचने पर वैक्सीन की विधि विधान से पूजा की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार सहित मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सीएमएचओ और पीएमओ मौजूद रहे.

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने की कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सहयोग की अपील

पढ़ें: कोरोना का टीका लेकर झालावाड़ पहुंची 'वैक्सीन वैन', की गई विधिवत पूजा-अर्चना

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रथम चरण में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन होगा. सबसे पहले यह वैक्सीनेशन हेल्थ केयर वर्कर को लगेगी, क्योंकि वो हमारे अहम कोरोना वॉरियर्स हैं. वैक्सीनेशन को लेकर कई अधिकारी और कर्मचारी कार्य में जुट गए हैं. साथ ही लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी बैठक ली जा रही है.

पढ़ें: धौलपुर में पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत के बाद किया गया पूजन

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी हेल्थ केयर वर्कर से अपील है कि इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सहयोग करें. साथ ही कहा कि वैक्सीन आ गई है, लेकिन कोरोना गाइडलाइन की पालना अभी भी करनी होगी. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा.

भीलवाड़ा. प्रदेश में पहले कोरोना हॉटस्पॉट रहे भीलवाड़ा में लगातार कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. अब हर दिन काफी कम संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं, जिले में कोरोना वैक्सीन भी पहुंच गई है. भीलवाड़ा पहुंचने पर वैक्सीन की विधि विधान से पूजा की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार सहित मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सीएमएचओ और पीएमओ मौजूद रहे.

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने की कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सहयोग की अपील

पढ़ें: कोरोना का टीका लेकर झालावाड़ पहुंची 'वैक्सीन वैन', की गई विधिवत पूजा-अर्चना

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रथम चरण में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन होगा. सबसे पहले यह वैक्सीनेशन हेल्थ केयर वर्कर को लगेगी, क्योंकि वो हमारे अहम कोरोना वॉरियर्स हैं. वैक्सीनेशन को लेकर कई अधिकारी और कर्मचारी कार्य में जुट गए हैं. साथ ही लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी बैठक ली जा रही है.

पढ़ें: धौलपुर में पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत के बाद किया गया पूजन

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी हेल्थ केयर वर्कर से अपील है कि इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सहयोग करें. साथ ही कहा कि वैक्सीन आ गई है, लेकिन कोरोना गाइडलाइन की पालना अभी भी करनी होगी. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा.

Last Updated : Jan 15, 2021, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.