भीलवाड़ा. जिले में गायों में लंपी डिजीज का संक्रमण और ज्यादा नहीं फैले, इसके लिए भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने एक लाख वैक्सीन खरीदी (Vaccine for lumpy disease) है. यह वैक्सीन जिले की संक्रमित होने से बची गायों को निशुल्क लगाई जाएगी.
भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सलाहकार एलके जैन ने कहा कि जिले की गायों में लंपी बीमारी फैल रही है. बची हुई गायों में यह बीमारी नहीं फैले, इसके लिए आरसीडीएफ के निर्देश पर हमने एक लाख वैक्सीन खरीदी (1 lakh lumpy disease vaccine in Bhilwara) है. खरीदी गई एक लाख वैक्सीन में से 50 हजार वैक्सीन जिला कलेक्टर के माध्यम से पशुपालन विभाग को उपलब्ध करवाएंगे. यह लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए गायों को लगाई जाएगी. साथ ही 50 हजार वैक्सीन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर गायों को लगवाई जाएगी.
पढ़ें: सामूहिक अवकाश का अल्टीमेटम, 6500 पशु चिकित्सा केंद्रों पर लग सकता है ताला
उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण और नहीं फैले, इसके लिए 16 लाख रुपए की एक लाख वैक्सीन खरीदी है. इस तरह एक वैक्सीन की कीमत 16 रुपए है. यह वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी. लंपी डिजीज से दुग्ध संग्रहण पर पड़े प्रभाव के बारे में एलके जैन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में दुग्ध संग्रहित किया जा रहा है. कुछ मात्रा में कमी आई है. मैं जिले के पशुपालकों से अपील करता हूं कि जहां भी पशुपालक को गाय में लंपी डिजीज के लक्षण दिखाई दें, तो उनको अन्य गायों से दूर रखे. साथ ही हमें सूचना दें, ताकि संक्रमित गायों का इलाज पशु चिकित्सक भेजकर किया जा सके.