ETV Bharat / city

कोरोना से बचाव के लिए भीलवाड़ा डेयरी की अनूठी पहल, 30 हजार लीटर मंगाया हाइपोक्लोराइट

author img

By

Published : May 1, 2021, 2:24 PM IST

विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी अब ग्रामीण क्षेत्र में भी दस्तक देने लग गई है, जिसका प्रभाव कम करने के लिए अब पंचायत समितियों के साथ-साथ भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ भी आगे आने लगा है. जहां भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने गुजरात से 30000 लीटर हाइपोक्लोराइट मंगवाया है. इस हाइपोक्लोराइट को ग्रामीण क्षेत्र में छिड़काव किया जाएगा. जहां पूर्व मंत्री और मांडल विधायक रामलाल जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Spraying of hypochlorite in Bhilwara, भीलवाड़ा में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव
भीलवाड़ा में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

भीलवाड़ा. जिले के ग्रामीण क्षैत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पंचायत समितियां भी अब आगे आने लगी है. सुवाणा, करेडा और माण्‍डल पंचायत समिति ने 30 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट गुजरात से मंगवाया है. गुजरात से आए टैंकर को अलग-अलग पंचायत समिति के लिए रवाना किया गया.

भीलवाड़ा में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

भीलवाड़ा डेयरी चैयरमेन और माण्‍डल विधायक रामलाल जाट ने इन टैंकरों को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर मांडल प्रधानशंकर लाल कुमाव, सुवाणा पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि चावण्डसिंह एकलिंगपुरा, सुवाणा पंचायत समिति विकास अधिकारी गोपाल टेलर और माण्डल पंचायत समिति विकास अधिकारी अब्बास अली खान भी मौजूद रहे.

पढ़ें- संकट के इस समय में लाइफ सेविंग ही हमारा एक मात्र ध्येय: अशोक गहलोत

भीलवाड़ा डेयरी चैयरमेन और माण्‍डल विधायक रामलाल जाट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के साथ ही अन्‍य बिमारियों की रो‍कथाम के लिए यह सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगवाया गया है. इसके साथ ही माण्‍डल विधानसभा की सीएससी और पीएससी में विधायक कोष से हवा से ऑक्‍सीजन मशीन भी मंगवाई गई है.

भीलवाड़ा. जिले के ग्रामीण क्षैत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पंचायत समितियां भी अब आगे आने लगी है. सुवाणा, करेडा और माण्‍डल पंचायत समिति ने 30 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट गुजरात से मंगवाया है. गुजरात से आए टैंकर को अलग-अलग पंचायत समिति के लिए रवाना किया गया.

भीलवाड़ा में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

भीलवाड़ा डेयरी चैयरमेन और माण्‍डल विधायक रामलाल जाट ने इन टैंकरों को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर मांडल प्रधानशंकर लाल कुमाव, सुवाणा पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि चावण्डसिंह एकलिंगपुरा, सुवाणा पंचायत समिति विकास अधिकारी गोपाल टेलर और माण्डल पंचायत समिति विकास अधिकारी अब्बास अली खान भी मौजूद रहे.

पढ़ें- संकट के इस समय में लाइफ सेविंग ही हमारा एक मात्र ध्येय: अशोक गहलोत

भीलवाड़ा डेयरी चैयरमेन और माण्‍डल विधायक रामलाल जाट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के साथ ही अन्‍य बिमारियों की रो‍कथाम के लिए यह सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगवाया गया है. इसके साथ ही माण्‍डल विधानसभा की सीएससी और पीएससी में विधायक कोष से हवा से ऑक्‍सीजन मशीन भी मंगवाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.