भीलवाड़ा. देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने आमजन को काफी परेशान किया हुआ है. हाल ही में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर आमजनता को राहत दी थी. इसके साथ ही कई अन्य राज्यों ने भी वैट घटा दिया था. लेकिन राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों में अभी तक किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गई है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से प्रदेश की जनता निराश है. पेट्रोल-डीजल आमजनता की जेब पर भारी पड़ रहा है. ऐसे में भीलवाड़ा के लोगों ने राजस्थान सरकार से वैट कम कर आमजनता को राहत देने की अपील की है.
पेट्रोल-डीजल आमजनता जेब पर लगातार वार कर रहा है. अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल महंगा है. इसको लेकर भीलवाड़ा के लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में कटौती की थी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से भी वैट में कटौती करने की अपील की थी. पीएम मोदी की अपील के बाद कई राज्यों ने वैट में कटौती भी कर दी. लेकिन राजस्थान सरकार ने अबतक इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. शहर में पेट्रोल की वर्तमान कीमत 111 रुपए 35 पैसे प्रति लीटर है. जो की आमजनता का बजट बिगाड़ रही है. प्रदेश सरकार को भी वैट में कटौती कर आमजनता को राहत देनी चाहिए.
पढे़ें. Ashok Gehlot writes to PM Modi: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में और कमी करने की मांग
मंगलवार को ईटीवी भारत की टीम शहर के पेट्रोल पंप पर पहुंची. जहां कार में पेट्रोल भरवाने आए व्यक्ति ने कहा कि भारत सरकार ने जिस तरह पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कटौती की है. अगर प्रदेश सरकार भी वैट में कटौती करती है तो हमें भी राहत मिल सकती है. देश में सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में है ऐसे में हमारी प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील है कि वे वैट में कटौती करें. जिससे हमारी जेब पर पड़ने वाला भार कम हो सके.
पढ़ें. पूनिया ने लिखा गहलोत को पत्र : REET 2021 में विशेष शिक्षकों के 5 हजार पद सम्मिलित करने की मांग
वहीं बाइक में पेट्रोल भरवाने आए युवक ने कहा कि मैं गुजरात के अहमदाबाद में जॉब करता हूं. दिवाली के त्यौहार के मौके पर मैं यहां आया हूं. अहमदाबाद और राजस्थान के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर का अंतर है. राजस्थान सरकार को इसको लेकर कदम उठाने चाहिए. जिससे आमजनता को राहत मिल सके. हाल ही में दूसरे राज्यों की सरकारों ने भी केंद्र सरकार की अपील के बाद वैट कम किया है.
इसमें पंजाब, यूपी, एमपी और गुजरात शामिल हैं. इन राज्यों में वैट में कटौती करने के बाद आमजन को बड़ी राहत मिली है. वहीं मध्य प्रदेश और गुजरात में पेट्रोल-डीजल सस्ता होने के कारण दोनों राज्यों की सीमा से लगे हुए राजस्थान के जिले के लोग वहां जाकर पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं.