भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ ही राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दें. साथ ही संपर्क पोर्टल पर दर्ज आमजन की शिकायत का जल्द निस्तारण करें. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान कोरोना काल में संक्रमण को रोकने की गतिविधियों के प्रति साचेत रहने के साथ ही राजस्व के बकाया प्रकरणों के निस्तारण एवं वसूली के लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए हैं.
जिला कलेक्टर ने कहा कि राजस्व संबंधी कार्य के महत्व को देखते हुए बकाया प्रकरणों के निस्तारण और लक्ष्य अर्जित करने के प्रदर्शन के आधार पर राजस्व अधिकारियों के कार्य का आंकलन किया जायेगा. लगातार खराब प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बैठक में राजस्व से जुड़े प्रत्येक बिन्दु पर विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी बैठक से पूर्व निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने को कहा है. उन्होंने गैर खातेदारी के खातेदारी, नामान्तरण, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, राजस्व वसूली आदि कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं. बकाया राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने को कहा है.
मतदाता सूचियों में संशोधन, नाम जुड़वाने, हटवाने, फोटो पहचान पत्र संबंधी कार्य करने, मतदान केन्द्रों का नजरी नक्शा बनाने, 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन करने आदि कार्यों को निर्देशानुसार तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यो में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी उपखण्ड अधिकारियों को होम आइसोलेशन में रखे गए कोरोना संक्रमितों की प्रभावी माॅनिटरिंग पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में उपखण्ड अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. वे अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की सभी गतिविधियों के लिए उत्तरदायी हैं.
यह भी पढ़ें- 2 अप्रैल 2018 को दलित आंदोलन के तहत उपद्रव के दौरान दर्ज हुए मामले सरकार ने लिए वापस
होम आइसोलेशन भंग करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें, ताकि वे अन्य लोगों में संक्रमण न फैला सकें. सभी वर्गों की तार्किक सैम्पलिंग की जाए और निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से जिला मुख्यालय पर भेजी जाए. टेम्पेरचर गन और पल्स आक्सीमीटर के माध्यम से व्यापक स्क्रीनिंग पर जोर देते हुए जिला कलेक्टर ने आयुष गाइडलाइन के अनुसार रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए हैं.