ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - united forum of bank unions

भीलवाड़ा में सोमवार को गोपालगंज स्थित एसबीआई बैंक के बाहर बैंक कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार निजीकरण को बंद नहीं करती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Bank employees protest, भीलवाड़ा न्यूज़, united forum of bank unions
भीलवाड़ा में निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 3:12 PM IST

भीलवाड़ा. बैंकों के निजीकरण के विरोध में सोमवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल का बिगुल बजा दिया. इस दौरान बैंक कर्मियों ने भीलवाड़ा शहर के गोपालगंज स्थित एसबीआई बैंक के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें: बैंकों के निजीकरण का विरोध : बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल, केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार निजीकरण को बंद नहीं करती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा. माना जा रहा है कि बैंकों में हड़ताल के कारण करीब 500 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होगा.

भीलवाड़ा में निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों का प्रदर्शन

पढ़ें: राजस्थान का इंजीनियरिंग कॉलेज बना कृषि कॉलेज...अवैध रूप से हो रही गेहूं की खेती

आईएनबीओसी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट घोषणा में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी. इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. केंद्र सरकार बैंकों को उद्योगपतियों को बेच रही है. इस कारण ग्राहकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों को सरकार चुन-चुनकर निजीकरण किया जा रहा है. इसका हम विरोध कर रहे हैं. अगर सरकार निजीकरण बंद नहीं करती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा .

भीलवाड़ा. बैंकों के निजीकरण के विरोध में सोमवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल का बिगुल बजा दिया. इस दौरान बैंक कर्मियों ने भीलवाड़ा शहर के गोपालगंज स्थित एसबीआई बैंक के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें: बैंकों के निजीकरण का विरोध : बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल, केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार निजीकरण को बंद नहीं करती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा. माना जा रहा है कि बैंकों में हड़ताल के कारण करीब 500 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होगा.

भीलवाड़ा में निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों का प्रदर्शन

पढ़ें: राजस्थान का इंजीनियरिंग कॉलेज बना कृषि कॉलेज...अवैध रूप से हो रही गेहूं की खेती

आईएनबीओसी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट घोषणा में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी. इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. केंद्र सरकार बैंकों को उद्योगपतियों को बेच रही है. इस कारण ग्राहकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों को सरकार चुन-चुनकर निजीकरण किया जा रहा है. इसका हम विरोध कर रहे हैं. अगर सरकार निजीकरण बंद नहीं करती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.