भीलवाड़ा. प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में दीपावली पर पटाखों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए. उसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इन लगों ने सरकार से पटाखें पर रोक को हटाने की मांग की है. हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस वर्ष दीपावली पर पटाखों और आतिशबाजी पर बैन लगाने के घोषणा की है. उसके बाद तमाम पटाखा विक्रेता सहित हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया है.
भीलवाड़ा शहर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ता भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर इस पर रोक को हटाने की मांग की है. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इस पर रोक हटाने की मांग की है. ज्ञापन देने आए लोगों ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदूषण की आड़ में दीपावली जैसे प्रमुख हिन्दू त्योहार के अवसर पर आतिशबाजी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगया है, जो असंवैधानिक है. हिंदू दीपावली पर आतिशबाजी कर अपने धार्मिक खुशी का इजहार करता है.
ज्ञापन सौंपने आए गणेश प्रजापत ने कहा कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटाखे और आतिशबाजी पर रोक लगाई है. उन्होंने कहा कि पटाखों से ज्यादा प्रदूषण तो कल कारखानों और वाहनों से हो रहा है, लेकिन कोरोना के नाम पर यह प्रतिबंध लगाया है जो गलत है. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस आदेश को पुनः ले और आतिशबाजी और पटाखों पर छूट दें.