भीलवाड़ा. जिले के नए कलेक्टर आशीष मोदी (New District Collector of Bhilwara Ashish Modi) ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने पूर्व कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते से चार्ज लिया. कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि भीलवाड़ा को कोरोना संक्रमण से निजात दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
उन्होंने कहा कि कोरोना के केस कहां से और कैसे आ रहे हैं इसको ट्रैक किया जाएगा. ओमीक्रोन के केस भी मिल रहे हैं, हम उन पर भी फोकस करेंगे. कोविड संक्रमण कम या खत्म होने के बाद जनता की प्राथमिकता ही सरकार की प्राथमिकता होती है. इससे पूर्व नए कलेक्टर मोदी का भीलवाड़ा पहुंचने पर एडीएम प्रशासन, डॉ. राजेश गोयल, एडीएम सिटी एनके राजौरा, एसडीएम ओम प्रभा और रवींद्र वैष्णव ने उनका स्वागत किया.
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर हैं नए कलेक्टर...
कलेक्टर मुंबई निवासी आशीष मोदी कलक्टर के रूप में दूसरा पदभार संभाल रहे हैं. इससे पहले वे जैसलमेर कलेक्टर थे. 2014 बैच के आईएएस अफसर मोदी पूर्व में भीलवाड़ा एसडीएम भी रह चुके हैं.
शिवप्रसाद एम. नकाते करेंगे प्रदेश में औद्योगिक विकास...
कोरोना की पहली लहर खत्म होने के तुरंत बाद 9 जुलाई 2020 को भीलवाड़ा आए जिला कलेक्टर आईएएस शिवप्रसाद एम. नकाते को प्रदेश में औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी दी गई है. अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में नकाते ने कोरोना की दूसरी लहर में रोगियों के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड सहित चिकित्सीय व्यवस्थाओं का कुशल प्रबंधन किया.