ETV Bharat / city

गहलोत सरकार पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री मेघवाल, कह दी ये बड़ी बात - फिर से मोदी सरकार बनने का दावा

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक दिवसीय भीलवाड़ा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में मेघवाल ने जहां गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, केंद्र में 2024 में फिर से मोदी सरकार बनने का दावा भी किया. साथ ही सोनिया और राहुल गांधी से हो रही पूछताछ समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी.

Union Minister Arjun Ram Meghwal
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 6:56 PM IST

भीलवाड़ा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार को एक दिवसीय भीलवाड़ा के दौरे पर आए. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है. जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने 'आप' सांसद संजय सिंह की ओर से 2024 में केजरीवाल और मोदी के बीच मुकाबला होने को लेकर भी पलटवार किया.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने खास बातचीत के दौरान (Jalore Dalit Student Death) जालोर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्री का पद है. अगर उनसे गृह मंत्री का पद नहीं संभल रहा है तो नया गृहमंत्री बनाएं या अपना पद छोड़ दें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. जब से राजस्थान मे कांग्रेस की सरकार आई है, तभी से महिलाओं व दलितों को परेशानी हो रही है.

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल Exclusive Interview

वहीं, राजस्थान के मंत्री गोविंद मेघवाल की ओर से करवा चौथ को लेकर दिए विवादित बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति पर जो भी चोट करेगा, उसको हम पसंद नहीं करेंगे. साथ ही 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हाल ही में भाजपा ने राजस्थान में सर्वे करवाया है. इसमें हमें बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने भी जो सर्वे करवाया उसमें भी भाजपा की सरकार बनती दिख रही है.

आप सांसद के बयान पर दिया जवाबः अर्जुन राम मेघवाल ने आप सांसद संजय सिह की ओर से 2024 में केजरीवाल और मोदी के बीच मुख्य मुकाबला के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में जनाधार बढ़ रहा है. मनीष सिसोदिया ने (BJP on Manish Sisodia) भ्रष्टाचार किया, इसलिए कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं संसदीय कार्य राज्यमंत्री हूं. इसलिए मुझे जानकारी है कि विपक्ष के लोग यह चाहते हैं कि हम 2024 में मोदी का मुकाबला करेंगे. लेकिन विपक्ष का नेता कौन है?.

पढ़ें : अर्जुन मेघवाल बोले, प्रदेश में दो धड़ों में बंटी है सरकार, इसलिए हो रहा दलितों पर अत्याचार

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी, राहुल गांधी व अरविंद केजरीवाल कभी एक नहीं हो सकते हैं. हम लोकसभा व राज्यसभा में देखते हैं कभी किसी बात पर कांग्रेस विरोध करती है तो टीएमसी वाले उनका साथ नहीं देते हैं. ममता बनर्जी ने साफ-साफ कह दिया कि अगर राहुल गांधी नेतृत्व करेंगे तो मैं उनके साथ नहीं जाऊंगी. पहले ममता और राहुल के बीच झगड़ा चल रहा है. इसी बीच पंजाब में कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी जिसके कारण आम आदमी पार्टी वहा चुनाव जीत गई. अरविंद केजरीवाल का नाम कुछ लोग चला रहे हैं, अरविंद केजरीवाल ने बनारस से भी 2014 में मोदी के खिलफ चुनाव लड़ा था और तब उनको हार का मुंह देखना पड़ा. मेघवाल ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता देश में तेजी से बढ़ रही है. मोदी ने धरातल पर काम किया है, जिससे भारत का और हमारा सम्मान विश्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसीलिए विपक्ष बौखलाया हुआ है.

मोदी से सीएम रहते हुए हुई पूछताछः ईडी की ओर से सोनिया गांधी व राहुल गांधी से हो रही पूछताछ को लेकर मंत्री मेघवाल ने कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी केवल सांसद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब कांस्टीट्यूशन पद पर रहते हुए भी उनसे एक डिप्टी स्तर के अधिकारी ने 8 से 10 घंटे पूछताछ की. उन्होंने सहयोग किया था, जबकि सोनिया गांधी व राहुल गांधी लोकसभा के सदस्य हैं, वह कांस्टीट्यूशन पद पर भी नहीं है. उनको जांच में सहयोग करना चाहिए. सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड के मामले में पूछताछ हो रही है तो पूरी कांग्रेस को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में नरेंद्र मोदी की सरकार जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है. हाल ही में 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कहा कि भ्रष्टाचार पर चोट करनी है.

कांग्रेस की सरकार दो भागों में बंटीः जालोर प्रकरण को लेकर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि घटनास्थल पर कांग्रेस के जितने भी राजनेता गए हैं, उसमें से सचिन पायलट ने बयान दिया कि सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. हम घटना की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से सरकार दो भागों में बंटी हुई है. जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ जाती है. जब प्रदेश मे कानून-व्यवस्था बिगड़ती है तो सबसे ज्यादा महिलाओं व दलितों को परेशानी होती है. राजस्थान में थानागाजी से लेकर कई मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृह मंत्री बना नहीं पाए हैं. खुद गृहमंत्री का काम देख रहे हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अगर गृहमंत्री का काम नहीं संभल रहा है तो नया गृह मंत्री बनाएं या अपना पद छोड़ दें.

पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का सीएम पर जुबानी हमला: कहा-गहलोत का करौली हिंसा को बीजेपी अध्यक्ष से जोड़ना शर्मनाक

गोविंद मेघवाल के बयान पर पलटवारः मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गहलोत सरकार के मंत्री गोविंद मेघवाल की ओर से करवा चौथ को लेकर दिए विवादित बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति पर जो भी चोट करेगा, हम उसको पसंद नहीं करेंगे.

2023 में बनेगी भाजपा की सरकारः 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस और हमने सर्वे करवाया है. राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की ओर से हुए सर्वे में यह सामने आया है. राजस्थान में कुशासन के अलावा कुछ नहीं है. सरकार अस्थिर है. इसलिए कुछ एमएलए दादागिरी कर रहे हैं, जिसके कारण ब्यूरोक्रेसी भी परेशान है. वहीं, सीएम के चेहरे को लेकर मेघवाल ने कहा कि इसका निर्णय हमारा केंद्रीय बोर्ड करेगा. अर्जुन राम मेघवाल ने इससे पहले भीलवाड़ा में पहुंचने के बाद भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फैडरेशन के वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में उद्योगपतियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाई.

भीलवाड़ा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार को एक दिवसीय भीलवाड़ा के दौरे पर आए. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है. जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने 'आप' सांसद संजय सिंह की ओर से 2024 में केजरीवाल और मोदी के बीच मुकाबला होने को लेकर भी पलटवार किया.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने खास बातचीत के दौरान (Jalore Dalit Student Death) जालोर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्री का पद है. अगर उनसे गृह मंत्री का पद नहीं संभल रहा है तो नया गृहमंत्री बनाएं या अपना पद छोड़ दें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. जब से राजस्थान मे कांग्रेस की सरकार आई है, तभी से महिलाओं व दलितों को परेशानी हो रही है.

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल Exclusive Interview

वहीं, राजस्थान के मंत्री गोविंद मेघवाल की ओर से करवा चौथ को लेकर दिए विवादित बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति पर जो भी चोट करेगा, उसको हम पसंद नहीं करेंगे. साथ ही 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हाल ही में भाजपा ने राजस्थान में सर्वे करवाया है. इसमें हमें बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने भी जो सर्वे करवाया उसमें भी भाजपा की सरकार बनती दिख रही है.

आप सांसद के बयान पर दिया जवाबः अर्जुन राम मेघवाल ने आप सांसद संजय सिह की ओर से 2024 में केजरीवाल और मोदी के बीच मुख्य मुकाबला के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में जनाधार बढ़ रहा है. मनीष सिसोदिया ने (BJP on Manish Sisodia) भ्रष्टाचार किया, इसलिए कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं संसदीय कार्य राज्यमंत्री हूं. इसलिए मुझे जानकारी है कि विपक्ष के लोग यह चाहते हैं कि हम 2024 में मोदी का मुकाबला करेंगे. लेकिन विपक्ष का नेता कौन है?.

पढ़ें : अर्जुन मेघवाल बोले, प्रदेश में दो धड़ों में बंटी है सरकार, इसलिए हो रहा दलितों पर अत्याचार

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी, राहुल गांधी व अरविंद केजरीवाल कभी एक नहीं हो सकते हैं. हम लोकसभा व राज्यसभा में देखते हैं कभी किसी बात पर कांग्रेस विरोध करती है तो टीएमसी वाले उनका साथ नहीं देते हैं. ममता बनर्जी ने साफ-साफ कह दिया कि अगर राहुल गांधी नेतृत्व करेंगे तो मैं उनके साथ नहीं जाऊंगी. पहले ममता और राहुल के बीच झगड़ा चल रहा है. इसी बीच पंजाब में कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी जिसके कारण आम आदमी पार्टी वहा चुनाव जीत गई. अरविंद केजरीवाल का नाम कुछ लोग चला रहे हैं, अरविंद केजरीवाल ने बनारस से भी 2014 में मोदी के खिलफ चुनाव लड़ा था और तब उनको हार का मुंह देखना पड़ा. मेघवाल ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता देश में तेजी से बढ़ रही है. मोदी ने धरातल पर काम किया है, जिससे भारत का और हमारा सम्मान विश्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसीलिए विपक्ष बौखलाया हुआ है.

मोदी से सीएम रहते हुए हुई पूछताछः ईडी की ओर से सोनिया गांधी व राहुल गांधी से हो रही पूछताछ को लेकर मंत्री मेघवाल ने कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी केवल सांसद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब कांस्टीट्यूशन पद पर रहते हुए भी उनसे एक डिप्टी स्तर के अधिकारी ने 8 से 10 घंटे पूछताछ की. उन्होंने सहयोग किया था, जबकि सोनिया गांधी व राहुल गांधी लोकसभा के सदस्य हैं, वह कांस्टीट्यूशन पद पर भी नहीं है. उनको जांच में सहयोग करना चाहिए. सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड के मामले में पूछताछ हो रही है तो पूरी कांग्रेस को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में नरेंद्र मोदी की सरकार जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है. हाल ही में 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कहा कि भ्रष्टाचार पर चोट करनी है.

कांग्रेस की सरकार दो भागों में बंटीः जालोर प्रकरण को लेकर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि घटनास्थल पर कांग्रेस के जितने भी राजनेता गए हैं, उसमें से सचिन पायलट ने बयान दिया कि सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. हम घटना की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से सरकार दो भागों में बंटी हुई है. जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ जाती है. जब प्रदेश मे कानून-व्यवस्था बिगड़ती है तो सबसे ज्यादा महिलाओं व दलितों को परेशानी होती है. राजस्थान में थानागाजी से लेकर कई मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृह मंत्री बना नहीं पाए हैं. खुद गृहमंत्री का काम देख रहे हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अगर गृहमंत्री का काम नहीं संभल रहा है तो नया गृह मंत्री बनाएं या अपना पद छोड़ दें.

पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का सीएम पर जुबानी हमला: कहा-गहलोत का करौली हिंसा को बीजेपी अध्यक्ष से जोड़ना शर्मनाक

गोविंद मेघवाल के बयान पर पलटवारः मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गहलोत सरकार के मंत्री गोविंद मेघवाल की ओर से करवा चौथ को लेकर दिए विवादित बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति पर जो भी चोट करेगा, हम उसको पसंद नहीं करेंगे.

2023 में बनेगी भाजपा की सरकारः 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस और हमने सर्वे करवाया है. राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की ओर से हुए सर्वे में यह सामने आया है. राजस्थान में कुशासन के अलावा कुछ नहीं है. सरकार अस्थिर है. इसलिए कुछ एमएलए दादागिरी कर रहे हैं, जिसके कारण ब्यूरोक्रेसी भी परेशान है. वहीं, सीएम के चेहरे को लेकर मेघवाल ने कहा कि इसका निर्णय हमारा केंद्रीय बोर्ड करेगा. अर्जुन राम मेघवाल ने इससे पहले भीलवाड़ा में पहुंचने के बाद भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फैडरेशन के वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में उद्योगपतियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाई.

Last Updated : Aug 21, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.