ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में कविता के माध्यम से युवाओं को व्यसन से दूर रहने की अपील - युवाओं को व्यसन से दूर रहने की अपील

भीलवाड़ा में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में मतदान के लिए युवाओं को शराब और नशीला पदार्थ का लालच दिया जाता है. जिले के बेटे नारायण लाल जाट पंचायत चुनाव में युवाओं से ईमानदारी से मतदान करने की अपील की है.

भीलवाड़ा न्यूज, Bhilwara Panchayat Raj elections, Bhilwara news, भीलवाड़ा पंचायत चुनाव
युवाओं को व्यसन से दूर रहने की अपील
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 3:08 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो गया है. जिले के अगरपुरा गांव के किसान के बेटे नारायण लाल जाट ने कविता लिखकर इस चुनाव में युवाओं से व्यसन से दूर रहकर ईमानदारी से मतदान करने की अपील की है. साथ ही वे सरपंच प्रत्याशियों से अपील कर रहे हैं कि अपने पक्ष में मतदान के लिए युवाओं को नशे की लत में नहीं झोंके.

पंचायतराज चुनाव में प्रदेश में भाग्य आजमाने वाले जनप्रतिनिधि द्वारा अपने पक्ष में मतदान के लिए युवाओं को शराब और नशीला पदार्थ का लालच दिया जाता है. जिससे युवा नशा की बुरी लत का शिकार तो होते ही हैं मतदान पर भी प्रभाव पड़ता है. इसी बुरी लत को छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति भारत छोड़ो आंदोलन के संयोजक और जिले के अगरपुरा गांव के निवासी नारायण लाल जाट ने एक कविता लिखी है.

युवाओं को व्यसन से दूर रहने की अपील

कविता के माध्मयम से नारायण लाल जाट इस पंचायत राज चुनाव में चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले राजस्थान के सभी प्रत्याशियों से अपील कर रहे हैं. वे प्रत्याशियों से कह रहे हैं कि अपने पक्ष में मतदान के लिए युवाओं को नशे की लत में नहीं झोंके. साथ ही युवाओं से भी इस नशे की लत से दूर रहकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. 'सेनाध्यक्ष के बयान पर मेरा कमेंट उचित नहीं, PM को सभी पार्टियों को विश्वास में लेना चाहिए'

नारायण लाल जाट ने अब तक देश के कई जिलों में लगभग 15 हजार युवाओं को व्यसन से दूर रहने की शपथ दिलाई. वहीं जो युवा नशे से दूर होते हैं, उसे नारायण लाल जाट उपहार स्वरूप शरीर स्वस्थ बनाने के लिए 5 किलो देसी घी नि:शुल्क भेंट करते हैं. जाट ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मैं राजस्थान के युवाओं को नशे से दूर रहने का लगातार संकल्प दिला रहा हूं. चुनाव में सबसे ज्यादा नशे की बुरी लत लगने का खतरा युवाओं को होता है. इसलिए प्रदेश के सभी प्रत्याशियों और युवाओं के लिए एक कविता लिखी है. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि पंचायत चुनाव में वोट की लालच में युवाओं को नशे की लालच दी जाती है.

यह भी पढ़ें. तोमर के बयान पर CM गहलोत का पलटवार, कहा- देश में कृषि मंत्री कौन है?

जिससे युवा आपराधिक प्रवृत्ति के हो जाते हैं. एक बार लत लगने के बाद नशा करने के लिए युवा किसी भी हद में जा सकते हैं. इसलिए कविता का उद्देश्य है कि सरपंच प्रत्याशी चुनाव में ईमानदारी से वोट लें. साथ ही जनता को व्यसन से दूर रखें. जाट ने कहा कि संरपच प्रत्याशी युवाओं को नशा करवा कर घर को बर्बाद कर सरपंच नहीं बनें.

कविता...

'सरपंचों का चुनाव हो गया चालू,
अत्रिक बात तो मारी भी राख ज्य बालू'

'किधर बज रहे हैं बाजे, किधर बज रहे हैं ढ़ोल
भरबा लाग गी सूखा बा की पोल'

भीलवाड़ा. प्रदेश में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो गया है. जिले के अगरपुरा गांव के किसान के बेटे नारायण लाल जाट ने कविता लिखकर इस चुनाव में युवाओं से व्यसन से दूर रहकर ईमानदारी से मतदान करने की अपील की है. साथ ही वे सरपंच प्रत्याशियों से अपील कर रहे हैं कि अपने पक्ष में मतदान के लिए युवाओं को नशे की लत में नहीं झोंके.

पंचायतराज चुनाव में प्रदेश में भाग्य आजमाने वाले जनप्रतिनिधि द्वारा अपने पक्ष में मतदान के लिए युवाओं को शराब और नशीला पदार्थ का लालच दिया जाता है. जिससे युवा नशा की बुरी लत का शिकार तो होते ही हैं मतदान पर भी प्रभाव पड़ता है. इसी बुरी लत को छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति भारत छोड़ो आंदोलन के संयोजक और जिले के अगरपुरा गांव के निवासी नारायण लाल जाट ने एक कविता लिखी है.

युवाओं को व्यसन से दूर रहने की अपील

कविता के माध्मयम से नारायण लाल जाट इस पंचायत राज चुनाव में चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले राजस्थान के सभी प्रत्याशियों से अपील कर रहे हैं. वे प्रत्याशियों से कह रहे हैं कि अपने पक्ष में मतदान के लिए युवाओं को नशे की लत में नहीं झोंके. साथ ही युवाओं से भी इस नशे की लत से दूर रहकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. 'सेनाध्यक्ष के बयान पर मेरा कमेंट उचित नहीं, PM को सभी पार्टियों को विश्वास में लेना चाहिए'

नारायण लाल जाट ने अब तक देश के कई जिलों में लगभग 15 हजार युवाओं को व्यसन से दूर रहने की शपथ दिलाई. वहीं जो युवा नशे से दूर होते हैं, उसे नारायण लाल जाट उपहार स्वरूप शरीर स्वस्थ बनाने के लिए 5 किलो देसी घी नि:शुल्क भेंट करते हैं. जाट ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मैं राजस्थान के युवाओं को नशे से दूर रहने का लगातार संकल्प दिला रहा हूं. चुनाव में सबसे ज्यादा नशे की बुरी लत लगने का खतरा युवाओं को होता है. इसलिए प्रदेश के सभी प्रत्याशियों और युवाओं के लिए एक कविता लिखी है. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि पंचायत चुनाव में वोट की लालच में युवाओं को नशे की लालच दी जाती है.

यह भी पढ़ें. तोमर के बयान पर CM गहलोत का पलटवार, कहा- देश में कृषि मंत्री कौन है?

जिससे युवा आपराधिक प्रवृत्ति के हो जाते हैं. एक बार लत लगने के बाद नशा करने के लिए युवा किसी भी हद में जा सकते हैं. इसलिए कविता का उद्देश्य है कि सरपंच प्रत्याशी चुनाव में ईमानदारी से वोट लें. साथ ही जनता को व्यसन से दूर रखें. जाट ने कहा कि संरपच प्रत्याशी युवाओं को नशा करवा कर घर को बर्बाद कर सरपंच नहीं बनें.

कविता...

'सरपंचों का चुनाव हो गया चालू,
अत्रिक बात तो मारी भी राख ज्य बालू'

'किधर बज रहे हैं बाजे, किधर बज रहे हैं ढ़ोल
भरबा लाग गी सूखा बा की पोल'

Intro:नोठस्पेशल स्टोरी है।

भीलवाडा- प्रदेश में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो गया है पंचायत राज चुनाव में चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए युवाओं को व्यसन से दूर रखने की अपील की है ।जहां भीलवाड़ा जिले के अगरपुरा गांव के किसान के बेटे नारायण लाल जाट ने कविता लिखकर इस चुनाव में व्यसन से दूर रहकर इमानदारी से मतदान करने की अपील की।


Body:प्रदेश में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो गया है। पंचायत राज चुनाव में चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले सरपंच प्रत्याशियों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए युवाओं को व्यसन में जोक दिया जाता है। जहां भीलवाड़ा जिले के अगरपुरा गांव के नारायण लाल जाट ने इस पंचायत राज चुनाव में चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले राजस्थान के सभी प्रत्याशियों से अपील की कि अपने पक्ष में मतदान के लिए युवाओं को नशे की लत में नहीं जकडे।
अगरपुरा गांव के नारायण लाल जाट ने ईटीवी भारत पर नशे की लत से दुर रहकर कविता सुनाते हुऐ कहा कि राजस्थान के युवाओं को नशे से दूर रहने का में लगातार संकल्प दिला रहा हूं। इस संदेश के माध्यम से मैं चुनाव में सबसे ज्यादा युवा नशे मे जाने का खतरा है। इसलिए मैंने प्रदेश के सभी प्रत्याशियों व युवाओं के लिए एक कविता लिखी है । जिसका मुख्य उद्देश्य है कि सरपंचों के चुनाव में सबसे ज्यादा फ्री में युवाओं को नशे की लत के लिए जकड़ा दिया जाता है। जिससे वह आपराधिक प्रवृत्ति के हो जाते हैं । नशा करने के लिए किसी भी हद में जा सकते हैं। इसलिए कविता का उद्देश्य जो चुनाव लड़ रहे प्रदेश में सरपंच प्रत्याशी है वो ईमानदारी से वोट ले। व जनता को व्यसन से दूर रखे। संरपच प्रत्याशी युवाओं को नशा करवा कर घर को बर्बाद करके सरपंच नहीं बने ।

कविता में कहा कि

सरपंचों का चुनाव हो गया चालू ,
अत्रिक बात तो मारी भी राख ज्य बालू

किधर बज रहे हैं बाजे ,किधर बज रहे हैं ढोल
भरबा लाग गी सूखा बा की पोल

प्रदेश में किधर चल रही है चाय की चुस्की

यह चुनाव तो थोड़े दिन में आयोजित हो जाएंगे लेकिन नशा मत कर जो भाई

चुनाव में सरपंच पद के लिए खड़े हुए प्रत्याशियों से भी अपील कर रहे हैं कि इस चुनाव में ईमानदारी से वोट लेकर नशा नहीं करने की अपील करवाई ।अगर इस चुनाव में नशे के कारण किसी भी महिला का पति नशे की लत में पड़ जाता है या किसी मां का सपूत बिगड़ जाता है तो उनको भी संदेश दे रहे कि आपके बेटे बेटी बड़े होकर आपके साथ ही मारपीट करेंगे। साथ ही जो चुनाव मैदान में सरपंच उतर रहे हैं उनसे भी अपील कर रहे हैं कि जोश जोश में सरपंच का नामांकन मत भरना। अगर चुनाव हार गए तो जिंदगी भर आपको ब्याज ही भरना पड़ेगा और इस कारण आप की जमीन जायदाद भी बिक सकती है। प्रदेश में सरपंच के चुनाव में आपसी खींचतान की तकलीफ की वजह से ही नामांकन दाखिल करते हैं। कविता के माध्यम से जनता भी सरपंचों को भ्रष्टाचारी बनाने की कोशिश करने की बात कही सरपंचों से युवा व खेल के मामले में भी पैसे मांगते हैं ।इसलिए विजय होने पर सरपंच भ्रष्टाचार करने को मजबूर होता है । आज के समय में सबसे खतरनाक अफीम का नशा है इसलिए इस नशे से दूर रहे। इस चुनाव में बिना नशा करे वोट करने की अपील की।

अब देखना यह होगा जो चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे जो प्रत्याशी हैं वो युवाओं को नशे से दूर रख कर अपने पक्ष में मतदान करवाते हैं या नहीं।
सोमदत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा

वन-टू वन -नारायण लाल जाट
किसान का बेटा कविता लिखने वाला


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.