भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा क्षेत्र में शादी के बाद सामूहिक भोज देना एक परिवार को महंगा पड़ गया. जहां सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और एक लाख 5 हजार का जुर्माना लगा दिया.
कोरोना काल में सरकारी गाइडलाइन तोड़ना एक परिवार को आर्थिक रूप से भारी पड़ा है. जिले के क्षेत्र के शाहपुरा क्षेत्र के शंकर लाल गुर्जर ने अपने बच्चे के विवाह के बाद 500 लोगों का सामूहिक भोज रखा. परिवार ने चलानिया गांव के बाहर सामूहिक भोज रखा. जिसकी सूचना शाहपुरा उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह को मिली, जिस पर उपखंड अधिकारी ने शाहपुरा तहसीलदार इंद्रजीत सिंह और थानाधिकारी हरिराम को मौके पर भेजा.
पढ़ें- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत
ऐसे में मौक पर उस वक्त 200 से अधिक लोग मौजूद थे. प्रशासनिक लवाजमा को देखकर मौके पर भगदड़ मच गई. जहां खाना खा रहे कुछ लोग तो अपनी पत्तल साथ लेकर खेत में गांव की ओर भागने लगे. वहां मौजूद कुछ बुजर्ग बिस्तर में टेंट के नीचे छुप गए. जहां तहसीलदार ने बिस्तर के नीचे से लोगों को समझाइश कर बाहर निकाला. इन्हें बताया कि शादी समारोह में सामूहिक भोजन पर पाबंदी के बावजूद आप समझ नहीं रहे. जुर्माने के बाद खाना जब्त कर लिया गया. बाद खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों को बटवा दिए गए. साथ ही आयोजक पर एक लाख पांच हजार का जुर्माना लगाया गया.