भीलवाड़ा. जिले में कोरोना संक्रमण की चेन पर काबू पाने के लिए चिकित्सा विभाग के साथ ही आमजन भी मुस्तैद नजर आ रहा हैं. जिला प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर रखा है, जो टीमें भीलवाड़ा शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रही है.
ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कोतवाली पुलिस स्टेशन, अजमेर चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड और सांगानेरी गेट पहुंची. जहां जगह-जगह कोरोना फाइटर लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रहे थे. इस दौरान जो लोग बिना मास्क के घूम रहे थे, उन्हें पहले तो जागरुक किया जा रहा था, बाद में चालान काटे जा रहे हैं.
पढ़ें-प्रदेश में 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन का कार्य शुरू
टीम के प्रभारी स्कूल व्याख्याता विक्रम जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि 3 अक्टूबर से ही कोरोना के इस जन आंदोलन के कार्य में लगे हैं और लोगों को प्रतिदिन जागरूक कर रहे हैं. जहां हम बीच रास्ते में लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए प्रतिदिन जागरूक करने के साथ ही जिन लोगों के पास मास्क नहीं है, उनको निशुल्क वितरित कर रहे हैं. प्रतिदिन 100 से 200 मास्क वितरित करते हैं और लोगों को कहते हैं कि मास्क लगाने से ही परिवार की सुरक्षा हो सकती है.