भीलवाड़ा. प्रदेश में सबसे पहले कोरोना हॉट स्पॉट बने कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में एक बार फिर बढ़ते कोरोना रोगियों को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते के निर्देश पर एसडीएम ओम प्रभा के नेतृत्व में एक टीम ने शहर में कई जगहों पर निरिक्षण किया. कोरोना गाइडलाइंस की पालना करवाने के लिए जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने अभियान शुरू कर दिया है.
इस अभियान अंतर्गत मंगलवार को दूसरे दिन एसडीएम ओम प्रभा ने चित्तौड़ रोड पर स्थित ब्रांड फैक्ट्री नामक जगह का निरीक्षण किया है. यहां आठ कर्मचारी बिना मास्क के मिले, जिन पर कार्रवाई कर 4 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. वहीं एसडीएम ओम प्रभा ने कहा कोरोना गाइडलाइंस की पालना करवाने के लिए जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने अभियान शुरू किया है, जिसके तहत शहर में विभिन्न जगहों पर दौरा किया जा रहा है. इस बीच आज कई जगहों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगरः दो कारों की टक्कर में 2 की मौत, जब्त कार से मिला 59 किलो डोडा पोस्त
वहीं ब्रांड फैक्ट्री के प्रबंधन को एसडीएम ने निर्देश दिया कि फैक्ट्री में एक समय में 25 से ज्यादा लोग खरीदारी नहीं करेंगे. 25 से ज्यादा लोगों को अंदर आने नहीं दिया जाए, 25 लोग जाने के बाद अन्य 25 को प्रवेश दिया जाए. इसके साथ ही सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखे. कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए मास्क लगाए और उचित दूरी बनाए रखे. इसी तरह दूसरी कार्रवाई कॉलेज रोड स्थित निजी रेस्टोरेंट्स पर की गई, जहां 5 व्यक्ति बिना मास्क के मिले. रेस्टोरेंट्स के प्रबंधक से 2500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया.