ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः चश्मे की दुकान से दिनदहाड़े चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार - भीलवाड़ा में चश्मे की दुकान से चोरी

भीलवाड़ा में बीते दिनों एक चश्मे की दुकान से दिनदहाड़े 2 लाख रुपये की चोरी हुई थी. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तापर कर लिया है. जिनसे पूछताछ जारी है.

चश्मे की दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,Accused of stealing from a glasses shop arrested
चश्मे की दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 1:46 PM IST

भीलवाड़ा. थाना पुलिस ने शहर के एक चश्मे की दुकान से दिनदहाड़े 2 लाख रुपये की चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि चोर दुकान में चश्मा खरीदने के नाम पर गए हुए थे और गल्ले से 2 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है.

चश्मे की दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भीमगंज थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र भाटी ने कहा कि 2 दिसंबर को सीताराम जी की बावड़ी के नजदीक स्थित चश्मे की दुकान पर दो व्यक्ति पहुंचे. इस दौरान वहां पर मौजूद बालिकाओं को बातों में उलझाकर उन्होंने गल्ले से 2 लाख रुपये चुरा लिए. जिसके बाद इस मामले में एक टीम का गठन किया गया. जिस पर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पीसांगन निवासी गगन मेघवाल और निंबाहेड़ा निवासी मुकेश माली को गिरफ्तार कर लिया है. यह दोनों हाल में चपरासी कॉलोनी में किराए से रह रहे थे. इनसे रुपए बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ भी की जा रही है. जिसमें आगे और भी चोरियों के खुलासे हो सकते हैं.

सीसीटीवी कैमरे की मदद से की पहचान

भाटी ने कहा कि वारदात के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान करने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को डिटेंट कर पूछताछ की गई तो दोनों ने वारदात को कबूल कर लिया.

पढे़ं- कांग्रेस स्थापना दिवस पर किसानों से होगा संवाद, मंत्री-विधायक और नेता होंगे शामिल

नशे में की वारदात

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वह शराब के नशे के आदी है. वारदात के दिन में भी नशे में ही थे. उन्होंने मौज शौक के चलते वारदात करने और लूट की गई 2 लाख रुपये में से कुछ राशि किसी मौज में खर्च कर दी गई है.

भीलवाड़ा. थाना पुलिस ने शहर के एक चश्मे की दुकान से दिनदहाड़े 2 लाख रुपये की चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि चोर दुकान में चश्मा खरीदने के नाम पर गए हुए थे और गल्ले से 2 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है.

चश्मे की दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भीमगंज थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र भाटी ने कहा कि 2 दिसंबर को सीताराम जी की बावड़ी के नजदीक स्थित चश्मे की दुकान पर दो व्यक्ति पहुंचे. इस दौरान वहां पर मौजूद बालिकाओं को बातों में उलझाकर उन्होंने गल्ले से 2 लाख रुपये चुरा लिए. जिसके बाद इस मामले में एक टीम का गठन किया गया. जिस पर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पीसांगन निवासी गगन मेघवाल और निंबाहेड़ा निवासी मुकेश माली को गिरफ्तार कर लिया है. यह दोनों हाल में चपरासी कॉलोनी में किराए से रह रहे थे. इनसे रुपए बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ भी की जा रही है. जिसमें आगे और भी चोरियों के खुलासे हो सकते हैं.

सीसीटीवी कैमरे की मदद से की पहचान

भाटी ने कहा कि वारदात के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान करने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को डिटेंट कर पूछताछ की गई तो दोनों ने वारदात को कबूल कर लिया.

पढे़ं- कांग्रेस स्थापना दिवस पर किसानों से होगा संवाद, मंत्री-विधायक और नेता होंगे शामिल

नशे में की वारदात

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वह शराब के नशे के आदी है. वारदात के दिन में भी नशे में ही थे. उन्होंने मौज शौक के चलते वारदात करने और लूट की गई 2 लाख रुपये में से कुछ राशि किसी मौज में खर्च कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.