ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: ABVP का बिजली बिल के विरोध में दिल दहला देने वाला प्रदर्शन, खून से भरी थाली कर दी अधिकारियों के आगे

भीलवाड़ा में गुरुवार को ABVP के पदाधिकारियों ने बिजली के बिल के विरोध में सिक्योर मीटर्स कार्यालय पर हैरान कर देने वाला प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपना-अपना खून निकाल कर एक थाली में भरकर कंपनी के अधिकारियों से आगे रख दिया. पढ़िए पूरी खबर..

भीलवाड़ा न्यूज़,  राजस्थान भीलवाड़ा न्यूज़,  bhilwara news,  rajasthan news,  etvbharat news,  protest in bhilwara,  सिक्योर मीटर्स कार्यालय भीलवाड़ा,  एबीवीपी का प्रदर्शन
बिजली के बिल का विरोध
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 4:19 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रहे व्यापारी और आमजन का सिर दर्द हाल ही में मिले बिजली के बिलों ने बढ़ा दिया है. करीब 76 दिन तक बंद रही दुकानों के बिजली के बिल के भुगतान को लेकर अब आमजन के स्वर मुखर होने लगे हैं. इसको लेकर गुरुवार को ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के पदाधिकारियों ने सिक्योर मीटर्स कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान ABVP का ये प्रदर्शन लोगों का दिल दहला देने वाला था.

खून भरी थाली के साथ किया प्रदर्शन

इन प्रदर्शनकारियों ने अपना-अपना खून निकाल कर एक थाली में भरकर सिक्योर मीटर्स कंपनी के अधिकारियों से उसे पीने का आग्रह किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब इन्हें दुकानदार और आमजन का खून ही चूसना है तो फिर अप्रत्यक्ष रूप से क्यों, हम ममसे अपना खून ले आए है. वहीं सिटी कोतवाली और प्रताप नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर के मामले को शांत करवाया.

पढ़ेंः बीजेपी महिला मोर्चा का जागरूकता अभियान तेज, घर-घर जाकर बांटे जा रहे मास्क, सैनिटाइजर और साबुन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक शंकर गुर्जर ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सिक्योर मीटर्स कंपनी ने बिजली के बिल पुराने हिसाब से निकालकर भेज दिए है. जब व्यापारी कोरोना कर्फ्यू में अपना व्यापार बंद रखे हुए हैं तो ऐसे में वह कैसे बिजली के बिल भर पाएंगे.

साथ ही कहा कि यहीं वजह है जो हम यहां पर अपना खून निकल कर लेकर आए हैं, हम उनसे आग्रह कर रहे कि वह आम जन का खून ना चूसे, हम जो लाए है ये खून पी ले. गुर्जर ने यह भी कहा कि यदि अब भी सिक्योर कंपनी बिलों में छूट नहीं देती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

भीलवाड़ा. कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रहे व्यापारी और आमजन का सिर दर्द हाल ही में मिले बिजली के बिलों ने बढ़ा दिया है. करीब 76 दिन तक बंद रही दुकानों के बिजली के बिल के भुगतान को लेकर अब आमजन के स्वर मुखर होने लगे हैं. इसको लेकर गुरुवार को ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के पदाधिकारियों ने सिक्योर मीटर्स कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान ABVP का ये प्रदर्शन लोगों का दिल दहला देने वाला था.

खून भरी थाली के साथ किया प्रदर्शन

इन प्रदर्शनकारियों ने अपना-अपना खून निकाल कर एक थाली में भरकर सिक्योर मीटर्स कंपनी के अधिकारियों से उसे पीने का आग्रह किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब इन्हें दुकानदार और आमजन का खून ही चूसना है तो फिर अप्रत्यक्ष रूप से क्यों, हम ममसे अपना खून ले आए है. वहीं सिटी कोतवाली और प्रताप नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर के मामले को शांत करवाया.

पढ़ेंः बीजेपी महिला मोर्चा का जागरूकता अभियान तेज, घर-घर जाकर बांटे जा रहे मास्क, सैनिटाइजर और साबुन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक शंकर गुर्जर ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सिक्योर मीटर्स कंपनी ने बिजली के बिल पुराने हिसाब से निकालकर भेज दिए है. जब व्यापारी कोरोना कर्फ्यू में अपना व्यापार बंद रखे हुए हैं तो ऐसे में वह कैसे बिजली के बिल भर पाएंगे.

साथ ही कहा कि यहीं वजह है जो हम यहां पर अपना खून निकल कर लेकर आए हैं, हम उनसे आग्रह कर रहे कि वह आम जन का खून ना चूसे, हम जो लाए है ये खून पी ले. गुर्जर ने यह भी कहा कि यदि अब भी सिक्योर कंपनी बिलों में छूट नहीं देती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Jun 4, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.