भीलवाड़ा. कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रहे व्यापारी और आमजन का सिर दर्द हाल ही में मिले बिजली के बिलों ने बढ़ा दिया है. करीब 76 दिन तक बंद रही दुकानों के बिजली के बिल के भुगतान को लेकर अब आमजन के स्वर मुखर होने लगे हैं. इसको लेकर गुरुवार को ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के पदाधिकारियों ने सिक्योर मीटर्स कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान ABVP का ये प्रदर्शन लोगों का दिल दहला देने वाला था.
इन प्रदर्शनकारियों ने अपना-अपना खून निकाल कर एक थाली में भरकर सिक्योर मीटर्स कंपनी के अधिकारियों से उसे पीने का आग्रह किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब इन्हें दुकानदार और आमजन का खून ही चूसना है तो फिर अप्रत्यक्ष रूप से क्यों, हम ममसे अपना खून ले आए है. वहीं सिटी कोतवाली और प्रताप नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर के मामले को शांत करवाया.
पढ़ेंः बीजेपी महिला मोर्चा का जागरूकता अभियान तेज, घर-घर जाकर बांटे जा रहे मास्क, सैनिटाइजर और साबुन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक शंकर गुर्जर ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सिक्योर मीटर्स कंपनी ने बिजली के बिल पुराने हिसाब से निकालकर भेज दिए है. जब व्यापारी कोरोना कर्फ्यू में अपना व्यापार बंद रखे हुए हैं तो ऐसे में वह कैसे बिजली के बिल भर पाएंगे.
साथ ही कहा कि यहीं वजह है जो हम यहां पर अपना खून निकल कर लेकर आए हैं, हम उनसे आग्रह कर रहे कि वह आम जन का खून ना चूसे, हम जो लाए है ये खून पी ले. गुर्जर ने यह भी कहा कि यदि अब भी सिक्योर कंपनी बिलों में छूट नहीं देती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.