ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में सबसे बड़ा 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बन कर हुआ तैयार, शुक्रवार से रोगियों को किया जाएगा भर्ती - covid Care Center ready in Bhilwara

राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, भीलवाड़ा में भी हर दिन पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए भीलवाड़ा में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. ये कोविड केयर सेंटर जवाहर फाउण्‍डेशन की ओर से बनाया गया है. जहां शुक्रवार से मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा.

covid Care Center ready in Bhilwara, भीलवाड़ा में बना कोविड केयर सेंटर
भीलवाड़ा में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बन कर हुआ तैयार
author img

By

Published : May 20, 2021, 5:21 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अधिक से अधिक संक्रमितों को उपचार को लेकर भीलवाड़ा में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. ये सेंटर जवाहर फाउण्‍डेशन की ओर से अग्रवाल उत्‍सव भवन में तैयार किया गया है. जिसमें ऑक्‍सीजन बैड के साथ ही अन्‍य कई सुविधाओं का भी ध्‍यान रखा गया है. कोविड केयर सेंटर में शुक्रवार से रोगियों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा.

भीलवाड़ा में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बन कर हुआ तैयार

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्‍ताक खान ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में सभी व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया जा चूका है. इसमें 100 ऑक्‍सीजन बेड बनाए गए हैं. हमारा प्रयास है कि हम शुक्रवार से ही यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करना शुरू कर दें. जिससे मरीजों को सुविधाओं के साथ जल्द उपचार मिल सकेगा.

उन्होंने कहा कि साथ ही आयुष चिकित्सालय और ईएसआई हॉस्पिटल को भी इसी तर्ज पर तैयार किया जाएगा. इसी के साथ ही भामाशाह सांसद और विधायक कोष से भी हमें मदद मिल रही है. राज्य सरकार ने यहां पर लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्वीकृत दी है. जिसका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें- कोरोना काल में धरना-प्रदर्शन पर रोक, Social Media के जरिए अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने में जुटे बेरोजगार

बता दें कि डीएमएफटी फंड और विधायक फंड के माध्यम से जिले के मांडल , आसींद, गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, सहाड़ा - रायपुर, मांडलगढ़ समेत अन्य बड़े सेंटर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना पर कवायद शुरू कर दी है. इस योजना पर अभी से काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही इन क्षेत्रों में 100 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट काम शुरू कर दिया जाएगा.

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अधिक से अधिक संक्रमितों को उपचार को लेकर भीलवाड़ा में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. ये सेंटर जवाहर फाउण्‍डेशन की ओर से अग्रवाल उत्‍सव भवन में तैयार किया गया है. जिसमें ऑक्‍सीजन बैड के साथ ही अन्‍य कई सुविधाओं का भी ध्‍यान रखा गया है. कोविड केयर सेंटर में शुक्रवार से रोगियों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा.

भीलवाड़ा में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बन कर हुआ तैयार

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्‍ताक खान ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में सभी व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया जा चूका है. इसमें 100 ऑक्‍सीजन बेड बनाए गए हैं. हमारा प्रयास है कि हम शुक्रवार से ही यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करना शुरू कर दें. जिससे मरीजों को सुविधाओं के साथ जल्द उपचार मिल सकेगा.

उन्होंने कहा कि साथ ही आयुष चिकित्सालय और ईएसआई हॉस्पिटल को भी इसी तर्ज पर तैयार किया जाएगा. इसी के साथ ही भामाशाह सांसद और विधायक कोष से भी हमें मदद मिल रही है. राज्य सरकार ने यहां पर लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्वीकृत दी है. जिसका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें- कोरोना काल में धरना-प्रदर्शन पर रोक, Social Media के जरिए अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने में जुटे बेरोजगार

बता दें कि डीएमएफटी फंड और विधायक फंड के माध्यम से जिले के मांडल , आसींद, गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, सहाड़ा - रायपुर, मांडलगढ़ समेत अन्य बड़े सेंटर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना पर कवायद शुरू कर दी है. इस योजना पर अभी से काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही इन क्षेत्रों में 100 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट काम शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.