भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अधिक से अधिक संक्रमितों को उपचार को लेकर भीलवाड़ा में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. ये सेंटर जवाहर फाउण्डेशन की ओर से अग्रवाल उत्सव भवन में तैयार किया गया है. जिसमें ऑक्सीजन बैड के साथ ही अन्य कई सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है. कोविड केयर सेंटर में शुक्रवार से रोगियों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा.
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा चूका है. इसमें 100 ऑक्सीजन बेड बनाए गए हैं. हमारा प्रयास है कि हम शुक्रवार से ही यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करना शुरू कर दें. जिससे मरीजों को सुविधाओं के साथ जल्द उपचार मिल सकेगा.
उन्होंने कहा कि साथ ही आयुष चिकित्सालय और ईएसआई हॉस्पिटल को भी इसी तर्ज पर तैयार किया जाएगा. इसी के साथ ही भामाशाह सांसद और विधायक कोष से भी हमें मदद मिल रही है. राज्य सरकार ने यहां पर लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्वीकृत दी है. जिसका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि डीएमएफटी फंड और विधायक फंड के माध्यम से जिले के मांडल , आसींद, गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, सहाड़ा - रायपुर, मांडलगढ़ समेत अन्य बड़े सेंटर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना पर कवायद शुरू कर दी है. इस योजना पर अभी से काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही इन क्षेत्रों में 100 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट काम शुरू कर दिया जाएगा.