भरतपुर. शहर में शनिवार को मथुरा गेट थाना इलाके के आरके पुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही एक महिला प्रियंका शर्मा छत पर झाड़ूं लगाने पहुंची. जहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताविक मृतक महिला अपने पति और बच्चों के साथ यहां किराए पर रह रही थी, तभी वह मकान की छत पर झाड़ूं देने पहुंची, तभी वहां से गुजर रहे बिजली के तारों के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई. घटना का पता चलते ही किसान पंचायत में जा रहे कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की. वहीं बिजली विभाग को वहां से तारों को हटाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
पढ़ें- Exclusive: कृषि कानूनों पर बोले खाचरियावास- जब हिसाब बराबर होगा, धरती फट जाएगी, बीजेपी डूब जाएगी
मौके पर पहुंचे मथुरा गेट के एएसआई श्याम सुन्दर ने बताया कि करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है और इसी बात से गुस्साएं लोगों ने जाम लगा दिया था. जहां पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत किया. लोगों ने कहा कि कॉलोनी का निर्माण कर दिया गया है, उसके बाबजूद यहां से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है और इस लाइन को हटाने के लिए कॉलोनी के लोग काफी समय से बिजली अधिकारियों से गुहार लगा रहे है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हैं.