ETV Bharat / city

Widow Assaulted in Bharatpur : विधवा के साथ पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, गुहार लगाने पहुंची SP कार्यालय...यह है पूरा मामला - पुलिसकर्मियों ने की मारपीट

राजस्थान के भतपुर में एक विधवा के साथ मारपटी का मामला (Widow was Beaten up by Policemen) सामने आया है. महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराने गई थी. सोमवार को पीड़िता शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची, जहां से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

rudawal police station
रुदावल थाना
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 3:48 PM IST

भरतपुर. जिले की रुदावल थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा एक विधवा महिला के साथ शराब के नशे में मारपीट करने का (Widow Assaulted in Bharatpur) सनसनीखेज मामला सामने आया है. विधवा महिला थाने में पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने गई थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को ही दोषी बना दिया और उसके एवं साथ में आए सहयोगी मुनीम के साथ जमकर मारपीट कर दी.

सोमवार को पीड़िता और मुनीम शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. पीड़िता ने बताया कि वो क्षेत्र के एक क्रेशर प्लांट पर मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन करती है. 2 जुलाई को महिला का अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़िता क्रेशर के मुनीम को साथ लेकर थाना रुदावल गई. पीड़िता ने बताया कि यहां एएसआई और दो-तीन अन्य पुलिसकर्मी मिले. महिला का आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी शराब पिए हुए थे.

एसपी ने क्या कहा...

पीड़िता ने जब उनसे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा तो उन्होंने उसे बैठने को बोला. पीड़िता काफी देर तक इंतजार करती रही, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. इस पर पीड़िता ने फिर से पुलिसकर्मियों को रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा, लेकिन पुलिसकर्मी रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय भड़क गए. आरोप है कि एएसआई ने पीड़िता के साथ बदतमीजी की.

पढ़ें : Bharatpur Assault case: ससुराल छोड़कर पीहर में रहने को मजबूर, न्याय की गुहार लेकर आईजी के पास पहुंची पीड़िता

इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी आ गए और पीड़िता को लात घूसों से पीटने लगे. पीड़िता को बचाने मुनीम अंदर आया तो उसके साथ भी मारपीट की. मुनिम की पिटाई कर उसे हवालात में बंद कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही पुलिसकर्मियों ने घटना को दबाने के लिए वीडियो बनवाया और स्कूटी से गिरकर शरीर पर चोट लगने की कहानी भी गढ़ी. पीड़िता ने भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए गए हैं.

भरतपुर. जिले की रुदावल थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा एक विधवा महिला के साथ शराब के नशे में मारपीट करने का (Widow Assaulted in Bharatpur) सनसनीखेज मामला सामने आया है. विधवा महिला थाने में पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने गई थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को ही दोषी बना दिया और उसके एवं साथ में आए सहयोगी मुनीम के साथ जमकर मारपीट कर दी.

सोमवार को पीड़िता और मुनीम शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. पीड़िता ने बताया कि वो क्षेत्र के एक क्रेशर प्लांट पर मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन करती है. 2 जुलाई को महिला का अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़िता क्रेशर के मुनीम को साथ लेकर थाना रुदावल गई. पीड़िता ने बताया कि यहां एएसआई और दो-तीन अन्य पुलिसकर्मी मिले. महिला का आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी शराब पिए हुए थे.

एसपी ने क्या कहा...

पीड़िता ने जब उनसे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा तो उन्होंने उसे बैठने को बोला. पीड़िता काफी देर तक इंतजार करती रही, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. इस पर पीड़िता ने फिर से पुलिसकर्मियों को रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा, लेकिन पुलिसकर्मी रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय भड़क गए. आरोप है कि एएसआई ने पीड़िता के साथ बदतमीजी की.

पढ़ें : Bharatpur Assault case: ससुराल छोड़कर पीहर में रहने को मजबूर, न्याय की गुहार लेकर आईजी के पास पहुंची पीड़िता

इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी आ गए और पीड़िता को लात घूसों से पीटने लगे. पीड़िता को बचाने मुनीम अंदर आया तो उसके साथ भी मारपीट की. मुनिम की पिटाई कर उसे हवालात में बंद कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही पुलिसकर्मियों ने घटना को दबाने के लिए वीडियो बनवाया और स्कूटी से गिरकर शरीर पर चोट लगने की कहानी भी गढ़ी. पीड़िता ने भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.