भरतपुर. सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने भरतपुर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. करीब 45 मिनट तक हुई बारिश ने पूरे शहर को तरबतर करके रख दिया. इस दौरान बारिश का पानी गली-मोहल्लों के साथ शहर के मुख्य बाजारों में भी भर गया. जबकि मानसून आने से पहले निगम ने पूरी तैयारी की हुई थी, नालो की सफाई भी करवाई गई थी.
इस बीच बाजारों के साथ-साथ दुकानों में भी पानी भर गया. वहीं, काफी देर तक यातायात भी बाधित रही. सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि बाजारों में खड़े कई वाहन गिर गए और पानी में डूबते नजर आए. वहीं, काफी दिनों से गर्मी ने लोगों का जो हाल बेहाल किया हुआ था, उससे इस बारिश ने काफी राहत दिलाई है. इस दौरान कई लोग इस बारिश का आनंद भी लेते नजर आए.
पढ़ें- स्पेशलः इंद्रदेव की बेरुखी से अन्नदाताओं पर सूखे का संकट...40 फीसदी बारिश कम
नगर निगम की ओर से हर बार बारिश के पानी को लेकर तैयारियां की जाती है. लेकिन फिर भी जलभराव हो जाता है. इस दौरान किसी के घर में पानी घुस जाता है तो किसी के दुकान में पानी भर जाता है. ऐसे में लोगों को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ता है.