ETV Bharat / city

विश्वेंद्र सिंह दिनभर करते रहे TWITTER पर बयान जारी, कहा- आज तो 20-20 था, कल से टेस्ट मैच चालू है - Rajasthan politics

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह बीते करीब 48 घंटे से ट्विटर पर एक्टिव हैं और समय-समय पर बयान जारी कर रहे हैं. अब तक विश्वेंद्र सिंह ने क्या-क्या ट्वीट किया है, यहां पढ़ें..

Vishvendra Singh Twitter update, Rajasthan Politics latest news
विश्वेंद्र सिंह
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 9:35 PM IST

भरतपुर. राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने सचिन पायलट को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के पद से और विश्वेंद्र सिंह व रमेश मीणा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है. इस पूरे सियासी घमासान के बीच डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह बीते करीब 48 घंटे से ट्विटर पर एक्टिव हैं और समय-समय पर बयान जारी कर रहे हैं. विधायक विश्वेंद्र सिंह ने ट्विटर पर एक और बयान जारी कर कहा है कि उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने की चिंता नहीं है, बल्कि अब वह जनता के बीच रहकर और ज्यादा जनता की सेवा कर पाएंगे.

विश्वेंद्र सिंह का बयान

विधायक विश्वेंद्र सिंह ने ट्विटर पर अपना वीडियो जारी कर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमारे नेता सचिन पायलट, मुझे और मेरे सहयोगी रमेश मीणा को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कब और कहां पार्टी विरोधी या पार्टी के खिलाफ पार्टी के अहित में कोई बयान दिया, हमारी ऐसी क्या गलती है जिसकी वजह से हम लोगों को बर्खास्त किया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने की चिंता नहीं है, बल्कि अब मैं जनता के बीच में रहकर और ज्यादा सेवा कर पाऊंगा.

Vishvendra Singh Twitter update, Rajasthan Politics latest news
विश्वेंद्र सिंह दिनभर करते रहे ट्विटर पर बयान जारी

पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस हुई अनाथ, अब आ चुका है प्रदेश सरकार की विदाई का समयः पूनिया

सम्मान की लड़ाई एक ट्वीट के माध्यम से विश्वेंद्र सिंह ने बयान में कहा कि उन्होंने इतने वर्षों तक निष्ठा के साथ कांग्रेस के साथ काम किया, लेकिन वर्तमान में हमारे नेता सचिन पायलट और हमारा जिस तरीके से अपमान किया जा रहा है, उसकी वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पद का प्रलोभन नहीं है, बल्कि वह सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं.

  • माना कि आपकी तारीफ के काबिल नहीं हूं मैं..... आप मेरे शौक तो देखो, थोड़ा इंतजार तो करो! https://t.co/1Fbnid0pJ9

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थोड़ा इंतजार तो करो..

राजसमंद से सांसद दीया कुमारी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'माना कि आपकी तारीफ के काबिल नहीं हूं मैं, आप मेरे शौक तो देखो, थोड़ा इंतजार तो करो...'. इसके जवाब में सांसद दीया कुमारी ने एक बार फिर ट्वीट किया और कहा हुकुम सत्य की राह पर बने रहने का आपका फैसला सराहनीय है. मैं आप के निर्णय का स्वागत करते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं.

  • I've been constantly asked to speak for the last 48 hours. Here's what I have to say. 🙏 pic.twitter.com/LUR9CHiSIb

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- रमेश मीणा के बाद अब विश्वेंद्र सिंह का बयान, कहा- मुझे नहीं है मंत्री पद की चिंता

शेरो-शायरी में चले व्यंग्य बाण

विधायक विश्वेंद्र सिंह बीते करीब 48 घंटे से ट्विटर पर हाईली एक्टिव हैं. इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर शेरो-शायरी के माध्यम से कई व्यंग बाण छोड़े. जैसे कि 'वह दिन जिस का वादा है, जो लौह-ए-अजल में लिखा है...हम देखेंगे! इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट फिर किया और लिखा कि 'मैं बोलता हूं तो इल्जाम है बगावत का, मैं चुप रहूं तो बड़ी बेबसी सी होती है...!'. इसी तरह विश्वेंद्र सिंह ने फिर से ट्वीट किया 'काटकर जुबान मेरी कह रहा है वो जालिम, अब तुझे इजाजत है हाल-ए-दिल सुनाने की!'. 'मेरी फितरत ही कुछ ऐसी है कि, गालिबन सच कहने का लुत्फ उठाता हूं मैं.

बोलने की कीमत चुकाई है..

विश्वेंद्र सिंह ने अविनाश पांडे के एक ट्वीट को टैग करते हुए बयान दिया कि आंतरिक कलह पर बोलने की कीमत चुकाई है. वहीं, विश्वेंद्र सिंह के कई ट्वीट के समर्थन में भाजपा के पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी ट्वीट करते हुए दिखे.

अब क्यों डर रही माइनॉरिटी सरकार..

कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार की ओर से सचिन पायलट, विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रि परिषद से बर्खास्त करने के बाद राज्य में पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश जारी किए गए. इसको लेकर विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अब माइनॉरिटी सरकार डर क्यों रही है?'

भरतपुर. राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने सचिन पायलट को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के पद से और विश्वेंद्र सिंह व रमेश मीणा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है. इस पूरे सियासी घमासान के बीच डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह बीते करीब 48 घंटे से ट्विटर पर एक्टिव हैं और समय-समय पर बयान जारी कर रहे हैं. विधायक विश्वेंद्र सिंह ने ट्विटर पर एक और बयान जारी कर कहा है कि उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने की चिंता नहीं है, बल्कि अब वह जनता के बीच रहकर और ज्यादा जनता की सेवा कर पाएंगे.

विश्वेंद्र सिंह का बयान

विधायक विश्वेंद्र सिंह ने ट्विटर पर अपना वीडियो जारी कर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमारे नेता सचिन पायलट, मुझे और मेरे सहयोगी रमेश मीणा को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कब और कहां पार्टी विरोधी या पार्टी के खिलाफ पार्टी के अहित में कोई बयान दिया, हमारी ऐसी क्या गलती है जिसकी वजह से हम लोगों को बर्खास्त किया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने की चिंता नहीं है, बल्कि अब मैं जनता के बीच में रहकर और ज्यादा सेवा कर पाऊंगा.

Vishvendra Singh Twitter update, Rajasthan Politics latest news
विश्वेंद्र सिंह दिनभर करते रहे ट्विटर पर बयान जारी

पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस हुई अनाथ, अब आ चुका है प्रदेश सरकार की विदाई का समयः पूनिया

सम्मान की लड़ाई एक ट्वीट के माध्यम से विश्वेंद्र सिंह ने बयान में कहा कि उन्होंने इतने वर्षों तक निष्ठा के साथ कांग्रेस के साथ काम किया, लेकिन वर्तमान में हमारे नेता सचिन पायलट और हमारा जिस तरीके से अपमान किया जा रहा है, उसकी वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पद का प्रलोभन नहीं है, बल्कि वह सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं.

  • माना कि आपकी तारीफ के काबिल नहीं हूं मैं..... आप मेरे शौक तो देखो, थोड़ा इंतजार तो करो! https://t.co/1Fbnid0pJ9

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थोड़ा इंतजार तो करो..

राजसमंद से सांसद दीया कुमारी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'माना कि आपकी तारीफ के काबिल नहीं हूं मैं, आप मेरे शौक तो देखो, थोड़ा इंतजार तो करो...'. इसके जवाब में सांसद दीया कुमारी ने एक बार फिर ट्वीट किया और कहा हुकुम सत्य की राह पर बने रहने का आपका फैसला सराहनीय है. मैं आप के निर्णय का स्वागत करते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं.

  • I've been constantly asked to speak for the last 48 hours. Here's what I have to say. 🙏 pic.twitter.com/LUR9CHiSIb

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- रमेश मीणा के बाद अब विश्वेंद्र सिंह का बयान, कहा- मुझे नहीं है मंत्री पद की चिंता

शेरो-शायरी में चले व्यंग्य बाण

विधायक विश्वेंद्र सिंह बीते करीब 48 घंटे से ट्विटर पर हाईली एक्टिव हैं. इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर शेरो-शायरी के माध्यम से कई व्यंग बाण छोड़े. जैसे कि 'वह दिन जिस का वादा है, जो लौह-ए-अजल में लिखा है...हम देखेंगे! इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट फिर किया और लिखा कि 'मैं बोलता हूं तो इल्जाम है बगावत का, मैं चुप रहूं तो बड़ी बेबसी सी होती है...!'. इसी तरह विश्वेंद्र सिंह ने फिर से ट्वीट किया 'काटकर जुबान मेरी कह रहा है वो जालिम, अब तुझे इजाजत है हाल-ए-दिल सुनाने की!'. 'मेरी फितरत ही कुछ ऐसी है कि, गालिबन सच कहने का लुत्फ उठाता हूं मैं.

बोलने की कीमत चुकाई है..

विश्वेंद्र सिंह ने अविनाश पांडे के एक ट्वीट को टैग करते हुए बयान दिया कि आंतरिक कलह पर बोलने की कीमत चुकाई है. वहीं, विश्वेंद्र सिंह के कई ट्वीट के समर्थन में भाजपा के पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी ट्वीट करते हुए दिखे.

अब क्यों डर रही माइनॉरिटी सरकार..

कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार की ओर से सचिन पायलट, विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रि परिषद से बर्खास्त करने के बाद राज्य में पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश जारी किए गए. इसको लेकर विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अब माइनॉरिटी सरकार डर क्यों रही है?'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.