ETV Bharat / city

भरतपुर: ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया शराब पीकर मारपीट का आरोप, पुलिसकर्मियों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज - Bharatpur News

बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे स्थित बीरमपुरा गांव में शुक्रवार रात एक होटल पर शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों पर दबंगई का आरोप लगा है. पुलिसकर्मियों पर होटल मालिक, उसके परिजनों और कुछ ग्रामीणों की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा रहे हैं.

क्राइम इन भरतपुर  बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे  बीरमपुरा गांव  पुलिस की दबंगई  Police bullying  Birampura Village  Bayana-Bharatpur State Highway  Crime in Bharatpur  Bharatpur News
पुलिस पर लगाया शराब पीकर मारपीट का आरोप
author img

By

Published : May 22, 2021, 11:02 PM IST

भरतपुर. बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे स्थित बीरमपुरा गांव में शुक्रवार रात एक होटल पर शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों पर दबंगई का आरोप लगा है. झील पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने होटल मालिक, उसके परिजनों और कुछ ग्रामीणों की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की बात सामने आ रही है. होटल मालिक ने शनिवार को बयाना थाने में तीन पुलिसकर्मियों समेत करीब छह लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

पुलिस पर लगाया शराब पीकर मारपीट का आरोप

वहीं पुलिस ने गांव के सरपंच और ढाबा मालिक सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ढाबा मालिक वीरमपुरा निवासी धर्मेन्द्र धाकड़ ने रिपोर्ट में लिखा है, शुक्रवार देर शाम वह अपने ढाबे के बाहर अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ बैठा हुआ था. इतने शराब के नशे में धुत होकर झील पुलिस चौकी के कांस्टेबल जागन, सोनू और दशरथ अपने 5-6 साथियों के साथ आए. पुलिसकर्मियों ने मीटिंग करने की बात बोलकर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से सभी ग्रामीणों के शरीर पर चोंटे आई हैं. आरोप है, पुलिसकर्मियों ने महिला परिजनों से भी अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की.

यह भी पढ़ें: कोटा: घर में घुसकर बदमाशों ने युवती पर किया जानलेवा हमला, झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश

उधर, झील पुलिस चौकी के कांस्टेबल सुरेन्द्र मीना उर्फ सोनू ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे उसे लॉकडाउन के बावजूद होटल खुलने और सटटा का कारोबार चलने की सूचना मिली थी. इस पर वह साथी कांस्टेबल जागन के साथ होटल पर पहुंचा. जहां मौजूद सरपंच राजेन्द्र धाकड़, प्रहलाद, राधाकिशन, दुलीचंद, धर्मेन्द्र, धीरज, रवि, बबली, लखन और लक्ष्मण आदि सट्टे की खाईवाली करते मिले. साथ ही होटल पर शराब और मांस का भोजन चल रहा था. आरोप है कि सट्टे का धंधा करने से टोकने पर सरपंच और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: लिफ्ट लेकर नौकरी मांगी और फिर चुरा ले गया गैस टैंकर, 24 घंटे में गिरफ्तार

शनिवार को सरपंच के साथ बयाना थाने पहुंचे ग्रामीणों और पीड़ितों ने बताया, झील पुलिस चौकी के सिपाही आए दिन होटल पर आते हैं और जबरन मीट बनवाकर शराब पार्टी करते हैं. शुक्रवार रात को भी पुलिसकर्मी होटल के पिछवाड़े में मीट-शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान शराब के पैसे मांगने पर ये विवाद हुआ. बयाना थाना प्रभारी पूरन सिंह ने बताया कि होटल पर पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों के बीच विवाद होने पर मारपीट हो गई थी. दोनों पक्षों ने केस दर्ज कराए हैं, जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

भरतपुर. बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे स्थित बीरमपुरा गांव में शुक्रवार रात एक होटल पर शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों पर दबंगई का आरोप लगा है. झील पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने होटल मालिक, उसके परिजनों और कुछ ग्रामीणों की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की बात सामने आ रही है. होटल मालिक ने शनिवार को बयाना थाने में तीन पुलिसकर्मियों समेत करीब छह लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

पुलिस पर लगाया शराब पीकर मारपीट का आरोप

वहीं पुलिस ने गांव के सरपंच और ढाबा मालिक सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ढाबा मालिक वीरमपुरा निवासी धर्मेन्द्र धाकड़ ने रिपोर्ट में लिखा है, शुक्रवार देर शाम वह अपने ढाबे के बाहर अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ बैठा हुआ था. इतने शराब के नशे में धुत होकर झील पुलिस चौकी के कांस्टेबल जागन, सोनू और दशरथ अपने 5-6 साथियों के साथ आए. पुलिसकर्मियों ने मीटिंग करने की बात बोलकर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से सभी ग्रामीणों के शरीर पर चोंटे आई हैं. आरोप है, पुलिसकर्मियों ने महिला परिजनों से भी अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की.

यह भी पढ़ें: कोटा: घर में घुसकर बदमाशों ने युवती पर किया जानलेवा हमला, झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश

उधर, झील पुलिस चौकी के कांस्टेबल सुरेन्द्र मीना उर्फ सोनू ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे उसे लॉकडाउन के बावजूद होटल खुलने और सटटा का कारोबार चलने की सूचना मिली थी. इस पर वह साथी कांस्टेबल जागन के साथ होटल पर पहुंचा. जहां मौजूद सरपंच राजेन्द्र धाकड़, प्रहलाद, राधाकिशन, दुलीचंद, धर्मेन्द्र, धीरज, रवि, बबली, लखन और लक्ष्मण आदि सट्टे की खाईवाली करते मिले. साथ ही होटल पर शराब और मांस का भोजन चल रहा था. आरोप है कि सट्टे का धंधा करने से टोकने पर सरपंच और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: लिफ्ट लेकर नौकरी मांगी और फिर चुरा ले गया गैस टैंकर, 24 घंटे में गिरफ्तार

शनिवार को सरपंच के साथ बयाना थाने पहुंचे ग्रामीणों और पीड़ितों ने बताया, झील पुलिस चौकी के सिपाही आए दिन होटल पर आते हैं और जबरन मीट बनवाकर शराब पार्टी करते हैं. शुक्रवार रात को भी पुलिसकर्मी होटल के पिछवाड़े में मीट-शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान शराब के पैसे मांगने पर ये विवाद हुआ. बयाना थाना प्रभारी पूरन सिंह ने बताया कि होटल पर पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों के बीच विवाद होने पर मारपीट हो गई थी. दोनों पक्षों ने केस दर्ज कराए हैं, जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.