ETV Bharat / city

भरतपुर : कीचड़ से अटे पड़े गांव के रास्ते, प्रशासन लापरवाह

भरतपुर की बयाना तहसील में स्थित गांव खटनावली में जलभराव और कीचड़ से लोगों का जीना दूभर हो गया है. गांव के ज्यादातर रास्ते कीचड़ से अटे पड़े हैं, जिससे कई बार ग्रामीण गिरकर घायल भी हुए हैं. लेकिन, प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 6:30 PM IST

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
कीचड़ और जलभराव से परेशान ग्रामीण

भरतपुर. जिले की बयाना तहसील के गांव खटनावली में कीचड़ और जलभराव से लोगों का हाल बेहाल है. गांव के रास्तों में जमा कीचड़ और गंदे पानी की वजह से लोगों का रास्तों निकालना तक मुश्किल हो गया है.

कीचड़ और जलभराव से परेशान ग्रामीण

हालात यह है कि कई बार तो स्कूल जाने वाले बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं और उन्हें चोट भी लग जाती है. ग्रामीणों ने इस संबंध में सरपंच और अन्य जिम्मेदारों को कई बार सूचित किया लेकिन, अबतक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

ग्रामीण पप्पू राम ने बताया कि घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में घरों से निकलने वाला पानी रास्तों में ही जमा रहता है. जिससे गांव के रास्तों में गंदा पानी और कीचड़ के हालात बने हुए हैं.

पढ़ें: अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीजों को शिफ्ट किए जाने से विधायक अशोक लाहोटी नाराज, सदन में उठाया मुद्दा

गांव की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कई बार पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच को अवगत कराया लेकिन, किसी की ओर से गंदे पानी की निकासी के इंतजाम नहीं किए गए. ऐसे में समस्या जस की तस बनी हुई है, जिसका खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

गांव के रास्ते में जमा कीचड़ और गंदे पानी में आए दिन स्कूल जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं गिरकर चोटिल होते रहते हैं. साथ ही रात के वक्त वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भरतपुर. जिले की बयाना तहसील के गांव खटनावली में कीचड़ और जलभराव से लोगों का हाल बेहाल है. गांव के रास्तों में जमा कीचड़ और गंदे पानी की वजह से लोगों का रास्तों निकालना तक मुश्किल हो गया है.

कीचड़ और जलभराव से परेशान ग्रामीण

हालात यह है कि कई बार तो स्कूल जाने वाले बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं और उन्हें चोट भी लग जाती है. ग्रामीणों ने इस संबंध में सरपंच और अन्य जिम्मेदारों को कई बार सूचित किया लेकिन, अबतक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

ग्रामीण पप्पू राम ने बताया कि घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में घरों से निकलने वाला पानी रास्तों में ही जमा रहता है. जिससे गांव के रास्तों में गंदा पानी और कीचड़ के हालात बने हुए हैं.

पढ़ें: अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीजों को शिफ्ट किए जाने से विधायक अशोक लाहोटी नाराज, सदन में उठाया मुद्दा

गांव की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कई बार पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच को अवगत कराया लेकिन, किसी की ओर से गंदे पानी की निकासी के इंतजाम नहीं किए गए. ऐसे में समस्या जस की तस बनी हुई है, जिसका खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

गांव के रास्ते में जमा कीचड़ और गंदे पानी में आए दिन स्कूल जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं गिरकर चोटिल होते रहते हैं. साथ ही रात के वक्त वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.