भरतपुर. जिले की डीग तहसील के गांव बरौली चौथ के सरकारी स्कूल में स्कूल के बच्चों का मजदूरी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमे स्कूल के बच्चे स्कूल की ड्रेस पहने हुए मजदूरी का काम कर रहे है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए है.
जानकारी के मुताविक गांव के सरकारी स्कूल में ग्राउंड का निर्माण कार्य चल रहा है. मजदूर कम होने पर स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों से भी मजदूरी करवाई जा रही थी. इस दौरान किसी ने ये पूरा मामला अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही ये शिक्षा महकमे और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
पढ़ेंः जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में 11 साल बाद 4 आतंकी दोषी करार...
इस पूरे मामले पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल का कहना है कि वीडियो देखने के बाद पता लगा है कि स्कूल के छोटे बच्चों से मजदूरी का काम करवाया जा रहा है. इस वीडियो के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से बात की जाएगी. साथ ही मामले की जांच की जाचं के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.