भरतपुर. शहर के लवानिया मोहल्ले में शुक्रवार को एक युवक पर एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया. युवक का आरोप है, हमला करने वाला आरोपी उससे हफ्ता वसूली करना चाहता था. लेकिन उसने जब रुपए नहीं दिए तो उस पर तलवार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. लहूलुहान युवक अपनी शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचा. हमला करने वाला आरोपी खुद को पत्रकार बताता है.
लवानिया मोहल्ला निवासी अविनाश बंसल ने बताया, वो मोहल्ले में सब्जी की दुकान लगाता है. शुक्रवार को शंभू लवानिया नामक व्यक्ति आया और उससे हफ्ता वसूली के रूप में 500 रुपए मांगने लगा. पैसे नहीं देने पर दुकान नहीं खोलने देने की धमकी भी देने लगा. घायल अविनाश बंसल ने बताया, जब उसने शंभू लवानिया को पैसे देने से मना कर दिया, तो उसने धारदार तलवार से उसके सिर पर वार कर दिया. इससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया. हमला करने वाला आरोपी खुद को पत्रकार बताता है.
यह भी पढ़ें: बेखौफ बदमाश! पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या के बाद महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया, घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही घायल युवक को आरबीएम जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.