ETV Bharat / city

Special : भगवान श्री कृष्ण के नाती और बाणासुर की पुत्री के प्रेम का प्रतीक है बयाना का उषा मंदिर...पड़ती है सूर्य की पहली किरण

भरतपुर में 45 किलोमीटर दूर स्थित बयाना को बाणासुर नगरी के नाम से भी जाना जाता है. मंदिर के पुजारी और बुजुर्ग कस्बे वासियों की मानें तो सूर्य की पहली किरण बयाना कस्बे में सबसे पहले उषा मंदिर पर पड़ती है. इतना ही नहीं, इस मंदिर से जुड़े कई ऐतिहासिक तथ्य ऐसे हैं जो रोमांचित कर देने वाले हैं. उषा मंदिर से जुड़े इतिहास को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

भरतपुर का बयाना मंदिर, Bayana Temple of Bharatpur
प्रेम का प्रतीक है बयाना का उषा मंदिर
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:26 PM IST

भरतपुर. शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित बयाना को बाणासुर नगरी के नाम से भी जाना जाता है. इसी कस्बे में एक बहुत ही प्राचीन उषा मंदिर स्थित है जिसे भगवान श्री कृष्ण के नाती अनिरुद्ध और बाणासुर की पुत्री उषा के प्रेम के प्रतीक के रूप में पहचाना जाता है. मंदिर के पुजारी और बुजुर्ग कस्बे वासियों की मानें तो सूर्य की पहली किरण बयाना कस्बे में सबसे पहले उषा मंदिर पर पड़ती है. इतना ही नहीं, इस मंदिर से जुड़े कई ऐतिहासिक तथ्य ऐसे हैं जो कि रोमांचित कर देने वाले हैं. उषा मंदिर से कई इतिहास और किंवदंतियां जुड़ी हैं.

प्रेम का प्रतीक है बयाना का उषा मंदिर...

मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि इतिहास में उषा मंदिर को लेकर एक किवदंती काफी प्रचलित है. जिसमें बताया जाता है कि बाणासुर की पुत्री उषा को एक रात स्वप्न में भगवान श्री कृष्ण के नाती अनिरुद्ध दिखाई दिए. उषा को अनिरुद्ध से प्रेम हो गया और अगले दिन अपनी सहेली चित्रलेखा से स्वप्न के बारे में चर्चा की. जिसके बाद मायावी चित्रलेखा ने अनिरुद्ध का चित्र बनाया और उषा ने उसे पहचान लिया. उषा ने अपनी सहेली चित्रलेखा से सिर्फ अनिरुद्ध से ही विवाह करने की इच्छा जताई, जिसके बाद मायावी चित्रलेखा द्वारिका से अनिरुद्ध को अपहरण कर बाणासुर की नगरी बयाना ले आई.

पढ़ेः SPECIAL : उपभोक्ता अब ऑनलाइन देख सकेंगे अपने मीटर की रीडिंग, रिमोट कंट्रोल के जरिए भी कर सकेंगे मॉनिटर

जब भगवान श्री कृष्ण को अपने नाती अनिरुद्ध के अपहरण की सूचना मिली तो भगवान श्री कृष्ण ने बयाना पर चढ़ाई कर दी. भगवान श्री कृष्ण और बाणासुर में बयाना की धरती पर भयंकर युद्ध हुआ, जिसमें भगवान श्री कृष्ण ने बाणासुर को पराजित कर दिया. उसके बाद बाणासुर की पुत्री उषा और भगवान श्री कृष्ण के नाती अनिरुद्ध का विवाह हुआ और उसी की याद में इस मंदिर का नामकरण उषा मंदिर किया गया.

भरतपुर का बयाना मंदिर, Bayana Temple of Bharatpur
उषा और अनिरुद्ध के प्रेम का प्रतीक है ये मंदिर...

96 स्तंभों पर निर्मित है मंदिर...

मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि ऐतिहासिक उषा मंदिर 96 स्तंभों पर बना हुआ है. बेजोड़ शिल्प के नमूने इन स्तंभ में से 24 गोल स्तंभ मंदिर के जगमोहन कहलाने वाले भाग में हैं. बाकी 72 स्तंभ भी कहीं साधारण तो कहीं शिल्पयुक्त हैं. मंदिर परिसर की लंबाई 120 फीट 9 इंच है और चौड़ाई 85 फीट है. साथ ही दीवारों की मोटाई 57 इंच है. मंदिर पर लगे सिलावट के अनुसार 956 ईस्वी में इस मंदिर का निर्माण या पुनर्निर्माण किया गया था. हालांकि इतिहासकार इस मंदिर को 956 ईसवी से भी काफी पुराना बताते हैं.

पढ़ेः Special : स्मार्ट सिटी जयपुर की पेयजल व्यवस्था की तस्वीर...साईकिल से पानी ढोने को मजबूर लोग

पुजारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि मंदिर के मध्य भाग में गरुड़ देव की प्रतिमा स्थापित है. बताया जाता है कि मंदिर की 24 घंटे निगरानी गरुड़ देव करते हैं. मंदिर परिसर में राधा और भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित है. साथ ही मंदिर के एक भाग में भगवान शिव भी विराजमान हैं. किवदंती यह भी है कि बाणासुर भगवान शिव का भक्त था और वह इसी मंदिर में भगवान शिव की आराधना करने आता था. मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश और श्रद्धालु मंजुला गुप्ता ने बताया कि मंदिर के बारे में ऐसी भी मान्यता है कि सुबह के वक्त सूर्य देव की सबसे पहली किरण बयाना कस्बे में उषा मंदिर पर ही पड़ती है.

भरतपुर का बयाना मंदिर, Bayana Temple of Bharatpur
मंदिर परिसर की लंबाई 120 फीट 9 इंच है...

मुगलों ने मंदिर परिसर को मस्जिद में बदला...

पुजारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि मंदिर का करीब आधा भाग फिलहाल मस्जिद के रूप में स्थापित है. मुगल काल में मुस्लिम शासकों ने मंदिर के आधे परिसर को मस्जिद का स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया था. मंदिर के मस्जिद वाले भाग में आज भी मंदिर के प्रमाण दिखाई देते हैं.

भरतपुर का बयाना मंदिर, Bayana Temple of Bharatpur
उषा मंदिर 96 स्तंभों पर बना हुआ है...

मंदिर परिसर में नहीं रुकता बरसात का पानी...

मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि मंदिर का निर्माण इस तकनीक से किया गया है कि जमीन से करीब 6 फीट नीचा होने के बावजूद इस मंदिर परिसर में बरसात का पानी कभी जमा नहीं होता. बरसात के समय मंदिर परिसर का पानी किस स्रोत से कहां जाता है इसका कभी पता नहीं चल पाता. इस बारे में कई बार कुछ इंजीनियरों ने पता करने का प्रयास भी किया, लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई.

भरतपुर. शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित बयाना को बाणासुर नगरी के नाम से भी जाना जाता है. इसी कस्बे में एक बहुत ही प्राचीन उषा मंदिर स्थित है जिसे भगवान श्री कृष्ण के नाती अनिरुद्ध और बाणासुर की पुत्री उषा के प्रेम के प्रतीक के रूप में पहचाना जाता है. मंदिर के पुजारी और बुजुर्ग कस्बे वासियों की मानें तो सूर्य की पहली किरण बयाना कस्बे में सबसे पहले उषा मंदिर पर पड़ती है. इतना ही नहीं, इस मंदिर से जुड़े कई ऐतिहासिक तथ्य ऐसे हैं जो कि रोमांचित कर देने वाले हैं. उषा मंदिर से कई इतिहास और किंवदंतियां जुड़ी हैं.

प्रेम का प्रतीक है बयाना का उषा मंदिर...

मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि इतिहास में उषा मंदिर को लेकर एक किवदंती काफी प्रचलित है. जिसमें बताया जाता है कि बाणासुर की पुत्री उषा को एक रात स्वप्न में भगवान श्री कृष्ण के नाती अनिरुद्ध दिखाई दिए. उषा को अनिरुद्ध से प्रेम हो गया और अगले दिन अपनी सहेली चित्रलेखा से स्वप्न के बारे में चर्चा की. जिसके बाद मायावी चित्रलेखा ने अनिरुद्ध का चित्र बनाया और उषा ने उसे पहचान लिया. उषा ने अपनी सहेली चित्रलेखा से सिर्फ अनिरुद्ध से ही विवाह करने की इच्छा जताई, जिसके बाद मायावी चित्रलेखा द्वारिका से अनिरुद्ध को अपहरण कर बाणासुर की नगरी बयाना ले आई.

पढ़ेः SPECIAL : उपभोक्ता अब ऑनलाइन देख सकेंगे अपने मीटर की रीडिंग, रिमोट कंट्रोल के जरिए भी कर सकेंगे मॉनिटर

जब भगवान श्री कृष्ण को अपने नाती अनिरुद्ध के अपहरण की सूचना मिली तो भगवान श्री कृष्ण ने बयाना पर चढ़ाई कर दी. भगवान श्री कृष्ण और बाणासुर में बयाना की धरती पर भयंकर युद्ध हुआ, जिसमें भगवान श्री कृष्ण ने बाणासुर को पराजित कर दिया. उसके बाद बाणासुर की पुत्री उषा और भगवान श्री कृष्ण के नाती अनिरुद्ध का विवाह हुआ और उसी की याद में इस मंदिर का नामकरण उषा मंदिर किया गया.

भरतपुर का बयाना मंदिर, Bayana Temple of Bharatpur
उषा और अनिरुद्ध के प्रेम का प्रतीक है ये मंदिर...

96 स्तंभों पर निर्मित है मंदिर...

मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि ऐतिहासिक उषा मंदिर 96 स्तंभों पर बना हुआ है. बेजोड़ शिल्प के नमूने इन स्तंभ में से 24 गोल स्तंभ मंदिर के जगमोहन कहलाने वाले भाग में हैं. बाकी 72 स्तंभ भी कहीं साधारण तो कहीं शिल्पयुक्त हैं. मंदिर परिसर की लंबाई 120 फीट 9 इंच है और चौड़ाई 85 फीट है. साथ ही दीवारों की मोटाई 57 इंच है. मंदिर पर लगे सिलावट के अनुसार 956 ईस्वी में इस मंदिर का निर्माण या पुनर्निर्माण किया गया था. हालांकि इतिहासकार इस मंदिर को 956 ईसवी से भी काफी पुराना बताते हैं.

पढ़ेः Special : स्मार्ट सिटी जयपुर की पेयजल व्यवस्था की तस्वीर...साईकिल से पानी ढोने को मजबूर लोग

पुजारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि मंदिर के मध्य भाग में गरुड़ देव की प्रतिमा स्थापित है. बताया जाता है कि मंदिर की 24 घंटे निगरानी गरुड़ देव करते हैं. मंदिर परिसर में राधा और भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित है. साथ ही मंदिर के एक भाग में भगवान शिव भी विराजमान हैं. किवदंती यह भी है कि बाणासुर भगवान शिव का भक्त था और वह इसी मंदिर में भगवान शिव की आराधना करने आता था. मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश और श्रद्धालु मंजुला गुप्ता ने बताया कि मंदिर के बारे में ऐसी भी मान्यता है कि सुबह के वक्त सूर्य देव की सबसे पहली किरण बयाना कस्बे में उषा मंदिर पर ही पड़ती है.

भरतपुर का बयाना मंदिर, Bayana Temple of Bharatpur
मंदिर परिसर की लंबाई 120 फीट 9 इंच है...

मुगलों ने मंदिर परिसर को मस्जिद में बदला...

पुजारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि मंदिर का करीब आधा भाग फिलहाल मस्जिद के रूप में स्थापित है. मुगल काल में मुस्लिम शासकों ने मंदिर के आधे परिसर को मस्जिद का स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया था. मंदिर के मस्जिद वाले भाग में आज भी मंदिर के प्रमाण दिखाई देते हैं.

भरतपुर का बयाना मंदिर, Bayana Temple of Bharatpur
उषा मंदिर 96 स्तंभों पर बना हुआ है...

मंदिर परिसर में नहीं रुकता बरसात का पानी...

मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि मंदिर का निर्माण इस तकनीक से किया गया है कि जमीन से करीब 6 फीट नीचा होने के बावजूद इस मंदिर परिसर में बरसात का पानी कभी जमा नहीं होता. बरसात के समय मंदिर परिसर का पानी किस स्रोत से कहां जाता है इसका कभी पता नहीं चल पाता. इस बारे में कई बार कुछ इंजीनियरों ने पता करने का प्रयास भी किया, लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.