भरतपुर. जिले के सेवर थाना इलाके में शुक्रवार को नाली के पानी की निकासी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. पानी की निकासी की कहासुनी अचानक हाथपाई में बदल गई. जिसमें दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. सभी घायल झगड़े के बाद सेवर थाना पहुंचे जहां से पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल के लिए भेज दिया.
मामला सेवर थाना इलाके के गोलपुरा गांव का है. मनोहरी और प्रेम सिंह नाम के व्यक्तियों के बीच में घर के बाहर नाली के पानी की निकासी को लेकर कहासुनी हो गई. मामूली बात को लेकर चल रही कहासुनी अचानक झगड़े में बदल गई और दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी और फरसे लेकर टूट पड़े. इस झगड़े में एक पक्ष से 9 लोग तो दूसरे पक्ष के 3 लोगों को चोट आई.
वहीं, एक पक्ष के घायल व्यक्ति का कहना है कि नाली के पानी की निकासी को लेकर प्रेम सिंह के परिवार के कुछ लोग गालियां दे रहे थे. लेकिन अचानक प्रेम सिंह की तरफ कुछ और लोग आ गए जिन्होंने लाठी फरसे लेकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया. हमले में उनके परिवार की महिलाओं सहित 9 लोग घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों का जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है.