भरतपुर. जिले के रुदावल थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची विधवा महिला और मुनीम के साथ मारपीट (Widow and accountant assaulted) करने के आरोपी दो पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने सोमवार देर रात को आदेश जारी करने लंबित कर दिया. एएसआई राजवीर सिंह और हेड कांस्टेबल विजयपाल सिंह के खिलाफ रुदावल थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. दोनों पुलिसकर्मियों पर परिवादी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप है, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने सोमवार देर रात को आदेश जारी कर महिला एवं युवक के साथ बदसलूकी और मारपीट करने के आरोप के चलते रुदावल थाना के एएसआई राजवीर सिंह और हेड कांस्टेबल विजय पाल सिंह को निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की प्राथमिक जांच एडिशनल एसपी एडीएफ राजेंद्र वर्मा कर रहे हैं. एएसआई और हेड कांस्टेबल का निलंबन काल में मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर रहेगा.
गौरतलब है कि सोमवार को एक महिला और व्यक्ति परिवाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे. महिला का आरोप है कि 2 जुलाई की शाम 8 बजे उसका पड़ोसियों से झगड़ा हो गया था, जिसके चलते वह क्रेशर के मुनीम दिनेश के साथ रुदावल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी. लेकिन यहां पर उसकी एफआईआर दर्ज करने के बजाए नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने विधवा महिला और व्यक्ति के साथ मारपीट और अभद्रता कर दी. पीड़ित महिला ने सोमवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह को लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिसकर्मियों को सोमवार देर रात को आदेश जारी कर निलंबित कर दिया.