भरतपुर. जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बाजार खोलने की व्यवस्थाओं के विरोध में लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी भरतपुर शहर के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने बाजार में घूम-घूम कर खुली हुई दुकानों को बंद कराया. साथ ही प्रशासन से बीते करीब डेढ़ महीने से बंद दुकानों को खोलने की मांग की.
पढ़ें- भरतपुर : बिजली-पानी की समस्या को लेकर विधायक सख्त, संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
भरतपुर व्यापार संघ के शहर अध्यक्ष भगवानदास ने बताया कि शुक्रवार को भी जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. बाजार में परचून की दुकानों के अलावा खुली हुई अन्य दुकानों को बंद कराया गया. भगवानदास ने कहा कि गुरुवार की मीटिंग में बाजार बंद करने पर सहमति बनी, लेकिन परचून संघ के व्यापारी अलग रहे.
भगवानदास ने कहा कि जिला प्रशासन की नीति से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है. व्यापारी न तो दुकान का किराया चुका पाएंगे, न बिजली बिल चुका पाएंगे और न ही कर्मचारियों को वेतन दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने डिवाइडेशन रूल लागू किया है, जिसे व्यापार संघ मान्य नहीं करेगा. जिला प्रशासन सुबह 6 बजे से सुबह 11 के बीच परचून की दुकानों को और दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक अन्य ट्रेड को खोलने की अनुमति प्रदान कर दें. इससे सभी व्यापारी सहमत हैं.