भरतपुर. राज्य सरकार की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने 2 जून से शहर के बाजारों को खोलने की नई व्यवस्था लागू की गई, लेकिन शहर के व्यापारियों ने जिला प्रशासन की इस व्यवस्था का विरोध करते हुए सभी दुकानें खोलने की मांग की. इसको लेकर व्यापारियों में विरोध प्रदर्शन भी किया.
पढ़ेंः MODIFIED LOCKDOWN : अजमेर के व्यापारी और आमजन बोले बाजार खुलने के समय मे हो परिवर्तन
व्यापार संघ के शहर अध्यक्ष भगवानदास ने बताया कि मंगलवार को जिला प्रशासन के साथ व्यापारी संघ की बैठक हुई थी, जिसमें जिला प्रशासन से मांग की गई थी कि राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार सुबह 6 से 11 बजे तक पहले की भांति किराना एवं अन्य जरूरी सामान की दुकान खोली जाएं, लेकिन 11 बजे के बाद दोपहर 3 या 4 बजे तक उन दुकानदारों को अनुमति प्रदान कर दी जाए, जिनकी दुकान पहले से बंद है. ताकि वह दुकानदार अपनी दुकानों की सफाई कर सकें और 8 जून से लागू होने वाले नए नियमों तक वो दुकान नियमित खोलने की स्थिति में आ जाएंगे, लेकिन जिला प्रशासन ने व्यापारी संघ की इन मांगों को नहीं माना और सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक किराना एवं अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है.
पढ़ेंः Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद
एडीएम प्रशासन केके गोयल ने बताया कि बैठक में व्यापारियों की यही मांग थी कि अनुमति समय में सभी दुकानों को खोला जाए, लेकिन कोरोना संक्रमण की गति को नियंत्रित करने के लिए फिलहाल यह संभव नहीं हो सका है. फिलहाल बाजार में 1 दिन उत्तर- पूर्व फेसिंग की और दूसरे दिन दक्षिण-पश्चिम फेसिंग वाली दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. यदि व्यापारियों की अन्य कोई मांग होंगी, तो उनके साथ बैठकर चर्चा की जाएगी.