भरतपुर. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशाशन जी जान से लगा हुआ है. इसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है, क्योंकि जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 110 पहुंच चुकी है और इस संख्या को रोकने के लिए प्रशाशन अथक प्रयास कर रहा है. पुलिस प्रशाशन की ओर से शहर के बिजली घर चौराहे से मुख्य बाजारों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जिसमें प्रत्येक पुलिसकर्मी के हाथ मे एक एक तख्तियां थी, जिस पर कोरोना से लड़ने के लिए तरह तरह के स्लोगन लिखे हुए थे.
इस फ्लैग मार्च को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और एसपी हैदर अली जैदी ने हरी झंडी दिखाई. इस पैदल मार्च का स्थानीय लोगो ने ताली बजाकर और पुष्प बरसा कर स्वागत किया. इस मौके पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि भरतपुर व्यापार महासंघ के आह्वान पर पुलिस के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर : अबू धाबी से भारत लाया गया कमलेश भट्ट का शव
कोरोना महामारी से लड़ने वाली लड़ाई एक दिन की लड़ाई नहीं है, ये लड़ाई कई दिनों तक चलने वाली है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति, जो ऐसे संकट के समय में अपनी ड्यूटी निभा रहा है उसकी ऊर्जा को बरकरार रखने के लिए उत्साह वर्धक जरूरी है. इस लड़ाई में हर व्यक्ति की भागीदारी है. ऐसे कार्यक्रम से ड्यूटी करने वाले कि हौसलाअफजाई होती है, जिससे उनमें काम करने की ऊर्जा बढ़ती है.