ETV Bharat / city

भरतपुर: अस्पताल के जेल वार्ड से तीन कैदी फरार, पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड - Three prisoners escape from jail ward

भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में लगे जंगले की ग्रिल काट कर 3 कैदी फरार हो गए. इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, अब तीनों कैदियों को ढूंढने के लिए टीमों का गठन किया गया है.

Five policemen suspended, Three prisoners escape from jail ward
अस्पताल के जेल वार्ड से तीन कैदी फरार
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 11:04 PM IST

भरतपुर. जिले में पुलिस की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. सोमवार देर रात जिला आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड से तीन कैदी फरार हो गए और पुलिस को इस घटना का पता तक नहीं लगा. तीनों कैदियों ने अस्पताल के जेल वार्ड में लगे जंगले की ग्रिल काटी और फरार हो गए. इस घटना के बाद 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

अस्पताल के जेल वार्ड से तीन कैदी फरार

फिलहाल, तीनों कैदियों को ढूंढने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. इसके अलावा मथुरा गेट थाने में इस घटना की एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. वहीं, मथुरा गेट थाना इंचार्ज ने बताया कि 13 तारीख को जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज के लिए कुछ मुजरिम आए गए थे. कमल, थानेश्वर और कपिल तीनों अलग-अलग थानों के मुजरिम हैं.

पढ़ें- जयपुरः युवती से दुष्कर्म का मामला, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

ये सभी इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन 15 तारिख की देर रात को तीनों मुजरिम फरार हो गए. जिसके बाद जेल गार्ड ने मथुरा गेट थाने में एक मामला दर्ज करवाया है. वहीं, तीनों मुजरिमों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर तलाश के लिए रवाना कर दिया गया है. गठित टीमों में तीनों थानों इलाके के पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है, क्योंकि तीनों कैदी उनके थाने से हैं. जल्द ही तीनों मुजरिमों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भरतपुर. जिले में पुलिस की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. सोमवार देर रात जिला आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड से तीन कैदी फरार हो गए और पुलिस को इस घटना का पता तक नहीं लगा. तीनों कैदियों ने अस्पताल के जेल वार्ड में लगे जंगले की ग्रिल काटी और फरार हो गए. इस घटना के बाद 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

अस्पताल के जेल वार्ड से तीन कैदी फरार

फिलहाल, तीनों कैदियों को ढूंढने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. इसके अलावा मथुरा गेट थाने में इस घटना की एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. वहीं, मथुरा गेट थाना इंचार्ज ने बताया कि 13 तारीख को जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज के लिए कुछ मुजरिम आए गए थे. कमल, थानेश्वर और कपिल तीनों अलग-अलग थानों के मुजरिम हैं.

पढ़ें- जयपुरः युवती से दुष्कर्म का मामला, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

ये सभी इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन 15 तारिख की देर रात को तीनों मुजरिम फरार हो गए. जिसके बाद जेल गार्ड ने मथुरा गेट थाने में एक मामला दर्ज करवाया है. वहीं, तीनों मुजरिमों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर तलाश के लिए रवाना कर दिया गया है. गठित टीमों में तीनों थानों इलाके के पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है, क्योंकि तीनों कैदी उनके थाने से हैं. जल्द ही तीनों मुजरिमों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.