ETV Bharat / city

बाल गृह से फरार बाल अपचारियों में से 3 अपचारी दस्तयाब, 1 की तलाश जारी - absconding child abuser

भरतपुर में दो अलग-अलग बाल गृह से कुल चार बाल अपचारी फरार हुए थे. उनमें से अब तक तीन बाल अपचारी तस्तयाब हो चुके हैं. फिलहाल, एक की तलाश अभी जारी है.

भरतपुर न्यूज  बाल अपचारी दस्तयाब  क्राइम इन भरतपुर  child abuser dastaab  Bharatpur News  absconding child abuser  Children home
3 अपचारी दस्तयाब
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:53 PM IST

भरतपुर. कृष्णा बाल गृह से रविवार रात तीन बाल अपचारी फरार हुए थे. जबकि परिवर्तन बाल गृह से सोमवार सुबह एक बाल अपचारी फरार हुआ था. फिलहाल, अब तक तीन बाल अपचारी दस्तयाब हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: भरतपुर में बाल गृह से तीन बाल अपचारी फरार, 2 दस्तयाब...1 की तलाश जारी

बता दें, कृष्णा बाल गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारियों में से दो को दस्तयाब कर लिया गया है. जबकि परिवर्तन बाल गृह से फरार हुए एक बाल अपचारी को भी दस्तयाब कर लिया है.

यह भी पढ़ें: 27 हजार रुपए का इनामी बदमाश दीपक धनखड़ गिरफ्तार

ऐसे में दोनों बाल गृह से फरार हुए कुल चार बाल अपचारियों में से तीन बाल अपचारियों को दस्तयाब कर लिया है. जबकि एक बाल अपचारी की अभी भी तलाश जारी है. कृष्णा बाल गृह से फरार बाल अपचारी के साथ कुछ महीने पहले संचालक ने ही कुकर्म किया था, जिसकी वजह से बाल कल्याण समिति और पुलिस प्रशासन के लिए फरार बाल अपचारी अभी तक सिरदर्द बना हुआ है और उसकी तलाश में जुटे हुए हैं.

डीग सर्किल के खोह थाना पुलिस की कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर भरतपुर में चलाए जा रहे अवैध हथियार धरपकड़ अभियान के तहत डीग सर्किल के खोह थाना पुलिस ने की कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध कट्टा, 315 बोर दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

खोह थाना प्रभारी, धारा सिंह मीणा का बयान...

खोह थानाधिकारी धारा सिंह ने बताया, मुखबिर की सूचना पर गांव पलवाड़ा के जंगल से तीनों व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक राजपाल राजपूत निवासी हुरपुरी थाना बड़ौदामेव अलवर, काडा सिंह राय सिख निवासी छापर थाना सीकरी, सुरजीत राय सिख निवासी वरवाड़ा थाना रामगढ़ अलवर को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. कार्रवाई को देख अवैध हथियार रखने वालों में हड़कंप मच गया.

भरतपुर. कृष्णा बाल गृह से रविवार रात तीन बाल अपचारी फरार हुए थे. जबकि परिवर्तन बाल गृह से सोमवार सुबह एक बाल अपचारी फरार हुआ था. फिलहाल, अब तक तीन बाल अपचारी दस्तयाब हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: भरतपुर में बाल गृह से तीन बाल अपचारी फरार, 2 दस्तयाब...1 की तलाश जारी

बता दें, कृष्णा बाल गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारियों में से दो को दस्तयाब कर लिया गया है. जबकि परिवर्तन बाल गृह से फरार हुए एक बाल अपचारी को भी दस्तयाब कर लिया है.

यह भी पढ़ें: 27 हजार रुपए का इनामी बदमाश दीपक धनखड़ गिरफ्तार

ऐसे में दोनों बाल गृह से फरार हुए कुल चार बाल अपचारियों में से तीन बाल अपचारियों को दस्तयाब कर लिया है. जबकि एक बाल अपचारी की अभी भी तलाश जारी है. कृष्णा बाल गृह से फरार बाल अपचारी के साथ कुछ महीने पहले संचालक ने ही कुकर्म किया था, जिसकी वजह से बाल कल्याण समिति और पुलिस प्रशासन के लिए फरार बाल अपचारी अभी तक सिरदर्द बना हुआ है और उसकी तलाश में जुटे हुए हैं.

डीग सर्किल के खोह थाना पुलिस की कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर भरतपुर में चलाए जा रहे अवैध हथियार धरपकड़ अभियान के तहत डीग सर्किल के खोह थाना पुलिस ने की कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध कट्टा, 315 बोर दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

खोह थाना प्रभारी, धारा सिंह मीणा का बयान...

खोह थानाधिकारी धारा सिंह ने बताया, मुखबिर की सूचना पर गांव पलवाड़ा के जंगल से तीनों व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक राजपाल राजपूत निवासी हुरपुरी थाना बड़ौदामेव अलवर, काडा सिंह राय सिख निवासी छापर थाना सीकरी, सुरजीत राय सिख निवासी वरवाड़ा थाना रामगढ़ अलवर को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. कार्रवाई को देख अवैध हथियार रखने वालों में हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.