भरतपुर. जिले की नगर कस्बा में मंगलवार को एक दुकानदार ने ग्राहक से गुटखे के पैसे मांगे तो सिरफिरे ग्राहक ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी. साथ ही दो अन्य लोगों पर फायर किया. जिसमें दुकानदार समेत तीन लोग घायल हो गए. वहीं, तीसरा व्यक्ति फायरिंग में बाल-बाल बच गया.
पढ़ेंः बारां नगर परिषद बोर्ड की बैठक में हंगामा, विपक्षी पार्षदों ने फेंकी कुर्सियां-टेबल
फायरिंग की आवाज सुनकर जब लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई, तो आरोपी अवैध कट्टा खुद की कनपटी पर लगाकर आत्महत्या की धमकी देने लगा और मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों की मदद से आरोपी समेत कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को नगर कस्बा की एक दुकान पर अज्ञात व्यक्ति गुटखा खरीदने आया, लेकिन बिना पैसा दिए जाने लगा. इस पर दुकानदार ने व्यक्ति को टोका और गुटखा का पैसा देने के लिए कहा. इसी बात से नाराज होकर आरोपी व्यक्ति ने दुकान पर बैठे 3 लोगों पर अवैध कट्टा से फायर कर दिया, जिसमें केके रावत और दीपक जख्मी हो गए. दोनों युवकों के सीने पर गोली लगी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि अमित पाराशर नामक युवक बाल-बाल बच गया.
फायरिंग की आवाज सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वही, लोगों ने पुलिस को भी फायरिंग की सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पहले तो घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ेंः 9 सेकंड के वीडियो वायरल होने के कारण शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, मंत्री ने एक्शन लेने के दिए निर्देश
आरोपी युवक ने लोगों की भीड़ और पुलिस को देख कर अवैध कट्टा अपनी कनपटी पर रख लिया और देर तक आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. ऐसे में पुलिसकर्मी दीनदयाल शर्मा और हनीफ खान ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को दबोचा. पुलिस ने कई लोगों को मौके से हिरासत में लिया है. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.