भरतपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और जिला प्रशाशन पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही जिले में धारा 144 लागू है. जिसके लिए पुलिस की गश्त टीमें जगह-जगह मॉनिटरिंग कर रही है और लोगो को हिदायत दी जा रही है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें. पुलिस की मुस्तेगी का फायदा भी हो रहा है.लोग अब आने घरों से बाहर जाने में परहेज कर रहे हैं.
अपराधों में आई कमी
जो रोजाना थानों में मुकदमे दर्ज होते थे, उनमें भी कमी आई है. जिससे दर्ज होने वाले मुकदमों की संख्या न के बराबर हो गई है. जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के अनुसार जिले में प्रवेश करने की उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा पूरी तरह से बंद कर दी गई है.
नियम तोड़ने वाले पर होगी कार्रवाई
जैदी ने बताया कि बॉर्डर पर पर्याप्त मात्रा में जाब्ता तैनात किया गया है. किसी तरह के वाहन को जिले के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा रोडवेज, लोक परिवहन, टैक्सी का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा जो भी धारा 144 के नियम को तोड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक
जिला प्रशाशन जिले में चल रही फैक्ट्री को बंद करवा रही है. मंगलवार जिला प्रशाशन ने एक फैक्ट्री को बंद करवाया. फैक्ट्री में मंगलवार को भी काम चलता पाया गया. इसकी सूचना जैसे ही प्रशाशन को लगी, तभी प्रशाशन मौके पर पहुंचा और फैक्ट्री को बंद करवा कर उसमें काम कर रहे मजदूरों को घर के लिए रवाना किया.