ETV Bharat / city

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन मामला, आंदोलनकारियों के लिए पहुंचाया जाएगा पीने का पानी - Farmer movement against agricultural laws

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं, भरतपुर के किसान दिल्ली के किसानों को अपना समर्थन देने के लिए 3 फरवरी को हजारों की संख्या में दिल्ली जाएंगे और अपने साथ गांव गांव का पानी भी लेकर जाएंगे.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Farmer movement against agricultural laws
भरतपुर के किसान दिल्ली के लिए होंगे रवाना
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:36 PM IST

भरतपुर. दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों की ताकत बढ़ाने के लिए भरतपुर जिले के किसान आगामी 3 फरवरी को हजारों की संख्या में किसान दिल्ली जाएंगे और उसके लिए यहां गांव गांव में पानी का संग्रह किया जा रहा है.

भरतपुर के किसान दिल्ली के लिए होंगे रवाना

किसान नेता मनुदेव सिनसिनी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से जिले में गांव गांव जाकर पंचायत की जा रही है और किसानों को इकठ्ठा किया जा रहा है. साथ ही जिस तरह से किसान नेता राकेश टिकैत का पानी बंद कर दिया और सरकार ने उनको भगाने की कोशिश की उसके बाद हर गांव से पीने का पानी इकठ्ठा किया जा रहा है. पानी इकट्ठा कर पानी के साथ यहां के हजारों किसान दिल्ली की तरफ रवाना होंगे और आंदोलनरत किसानों की ताकत बढ़ाएंगे.

साथ ही पानी ले जाकर राकेश टिकैत को यह सन्देश देंगे की राजस्थान का किसान आपके साथ है और जब तक तीनों कानून खत्म नहीं किए जाएंगे तब तक यहां का किसान आपके साथ लड़ेगा.

पढ़ें- केंद्रीय बजट पर बोले भरतपुर संभाग के लोग, कहा - देश के विकास और किसानों के लिए बजट अच्छा, लेकिन आम लोग हुए निराश

दरअसल, किसानों का आरोप है कि कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली में किसान एक लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं और किसान नेता राकेश टिकैत को सरकार ने वहां से हटाने का प्रयास किया और उनका पानी भी बंद कर दिया गया था, इसलिए यहां से गांव गांव जाकर पंचायत कर किसानों को इकठ्ठा किया जा रहा है और हर गांव से जल संग्रह किया जा रहा है. जल को लेकर हजारों किसान 3 फरवरी को किसान आंदोलन में पहुंचेंगे.

भरतपुर. दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों की ताकत बढ़ाने के लिए भरतपुर जिले के किसान आगामी 3 फरवरी को हजारों की संख्या में किसान दिल्ली जाएंगे और उसके लिए यहां गांव गांव में पानी का संग्रह किया जा रहा है.

भरतपुर के किसान दिल्ली के लिए होंगे रवाना

किसान नेता मनुदेव सिनसिनी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से जिले में गांव गांव जाकर पंचायत की जा रही है और किसानों को इकठ्ठा किया जा रहा है. साथ ही जिस तरह से किसान नेता राकेश टिकैत का पानी बंद कर दिया और सरकार ने उनको भगाने की कोशिश की उसके बाद हर गांव से पीने का पानी इकठ्ठा किया जा रहा है. पानी इकट्ठा कर पानी के साथ यहां के हजारों किसान दिल्ली की तरफ रवाना होंगे और आंदोलनरत किसानों की ताकत बढ़ाएंगे.

साथ ही पानी ले जाकर राकेश टिकैत को यह सन्देश देंगे की राजस्थान का किसान आपके साथ है और जब तक तीनों कानून खत्म नहीं किए जाएंगे तब तक यहां का किसान आपके साथ लड़ेगा.

पढ़ें- केंद्रीय बजट पर बोले भरतपुर संभाग के लोग, कहा - देश के विकास और किसानों के लिए बजट अच्छा, लेकिन आम लोग हुए निराश

दरअसल, किसानों का आरोप है कि कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली में किसान एक लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं और किसान नेता राकेश टिकैत को सरकार ने वहां से हटाने का प्रयास किया और उनका पानी भी बंद कर दिया गया था, इसलिए यहां से गांव गांव जाकर पंचायत कर किसानों को इकठ्ठा किया जा रहा है और हर गांव से जल संग्रह किया जा रहा है. जल को लेकर हजारों किसान 3 फरवरी को किसान आंदोलन में पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.