भरतपुर. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा (Bhagwan Singh Baba) ने बताया कि पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जिला परिषद भरतपुर में अलग-अलग वार्डों में सिंबल जारी किए गए हैं. लेकिन किसी ने षड्यंत्र पूर्वक पार्टी के तीन सिंबल चुरा लिए और उन्हें दूसरे उम्मीदवारों को दे दिया.
इन वार्डों में एक ही पार्टी के दो-दो उम्मीदवार : भगवान सिंह बाबा ने बताया कि पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 22 में गीता पत्नी शेर सिंह, वार्ड नंबर 31 में निधि पत्नी दयाराम और वार्ड नंबर 33 में रेखा गुर्जर पत्नी राजेश को सिंबल दिए गए हैं. लेकिन किसी व्यक्ति ने मौका देखकर पार्टी के तीन सिंबल चुरा लिया और उन्हें षड्यंत्र पूर्वक वार्ड नंबर 22 में ममता पत्नी पुष्पेंद्र, वार्ड नंबर 31 में चंद्रवति पत्नी शिशुपाल और वार्ड नंबर 33 में अनीता पत्नी भरत सिंह को दे दिया.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा (BSP State President) ने मथुरा गेट पुलिस थाने में एफ आईआरदर्ज (FIR) दर्ज कराकर षड्यंत्र पूर्वक सिंबल चुराने और अन्य उम्मीदवारों को वितरित करने के मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.