ETV Bharat / city

कुछ भी हो सकता है : यहां तो BSP के सिंबल ही चोरी हो गए, प्रदेश अध्यक्ष ने दर्ज कराया मामला - bsp state president

जिला परिषद चुनाव के तहत मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) में उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन वार्डों में बसपा के दो-दो प्रत्याशी मैदान में उतर गए. तीन वार्डों में बहुजन समाज पार्टी के दो-दो प्रत्याशियों के नाम सामने आने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने षड्यंत्र पूर्वक सिंबल चोरी कर जारी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

district council election in bharatpur
प्रदेश अध्यक्ष ने दर्ज कराया सिंबल चोरी होने का मामला
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 5:03 PM IST

भरतपुर. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा (Bhagwan Singh Baba) ने बताया कि पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जिला परिषद भरतपुर में अलग-अलग वार्डों में सिंबल जारी किए गए हैं. लेकिन किसी ने षड्यंत्र पूर्वक पार्टी के तीन सिंबल चुरा लिए और उन्हें दूसरे उम्मीदवारों को दे दिया.

इन वार्डों में एक ही पार्टी के दो-दो उम्मीदवार : भगवान सिंह बाबा ने बताया कि पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 22 में गीता पत्नी शेर सिंह, वार्ड नंबर 31 में निधि पत्नी दयाराम और वार्ड नंबर 33 में रेखा गुर्जर पत्नी राजेश को सिंबल दिए गए हैं. लेकिन किसी व्यक्ति ने मौका देखकर पार्टी के तीन सिंबल चुरा लिया और उन्हें षड्यंत्र पूर्वक वार्ड नंबर 22 में ममता पत्नी पुष्पेंद्र, वार्ड नंबर 31 में चंद्रवति पत्नी शिशुपाल और वार्ड नंबर 33 में अनीता पत्नी भरत सिंह को दे दिया.

प्रदेश अध्यक्ष ने दर्ज कराया सिंबल चोरी होने का मामला...

पढ़ें : 'वंशावली' राज चुनाव : पंचायत चुनाव में कांग्रेस के वंशवाद की बेल...कई विधायकों ने 3-3 परिजनों को लड़ा दिया चुनाव

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा (BSP State President) ने मथुरा गेट पुलिस थाने में एफ आईआरदर्ज (FIR) दर्ज कराकर षड्यंत्र पूर्वक सिंबल चुराने और अन्य उम्मीदवारों को वितरित करने के मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

भरतपुर. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा (Bhagwan Singh Baba) ने बताया कि पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जिला परिषद भरतपुर में अलग-अलग वार्डों में सिंबल जारी किए गए हैं. लेकिन किसी ने षड्यंत्र पूर्वक पार्टी के तीन सिंबल चुरा लिए और उन्हें दूसरे उम्मीदवारों को दे दिया.

इन वार्डों में एक ही पार्टी के दो-दो उम्मीदवार : भगवान सिंह बाबा ने बताया कि पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 22 में गीता पत्नी शेर सिंह, वार्ड नंबर 31 में निधि पत्नी दयाराम और वार्ड नंबर 33 में रेखा गुर्जर पत्नी राजेश को सिंबल दिए गए हैं. लेकिन किसी व्यक्ति ने मौका देखकर पार्टी के तीन सिंबल चुरा लिया और उन्हें षड्यंत्र पूर्वक वार्ड नंबर 22 में ममता पत्नी पुष्पेंद्र, वार्ड नंबर 31 में चंद्रवति पत्नी शिशुपाल और वार्ड नंबर 33 में अनीता पत्नी भरत सिंह को दे दिया.

प्रदेश अध्यक्ष ने दर्ज कराया सिंबल चोरी होने का मामला...

पढ़ें : 'वंशावली' राज चुनाव : पंचायत चुनाव में कांग्रेस के वंशवाद की बेल...कई विधायकों ने 3-3 परिजनों को लड़ा दिया चुनाव

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा (BSP State President) ने मथुरा गेट पुलिस थाने में एफ आईआरदर्ज (FIR) दर्ज कराकर षड्यंत्र पूर्वक सिंबल चुराने और अन्य उम्मीदवारों को वितरित करने के मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.