भरतपुर. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह के बयान का विरोध शुरू हो गया है. राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने शेखावत के पूर्वी राजस्थान के भाजपा सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं जनता के लिए दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. गर्ग ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की है कि ऐसे मानसिक दिवालिया वाले मंत्री को मंत्रिमंडल से ही नहीं, बल्कि पार्टी से ही निष्कासित करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जो पार्टी के जनप्रतिनिधियों के लिए ऐसा बयान देता है. सुभाष गर्ग ने यह भी कहा कि इस बयान से भरतपुर सहित (Subhash Garg Targets Union Minister Gajendra Sing) पूर्वी राजस्थान की जनता का अपमान हुआ है. ऐसी स्थिति में केंद्रीय मंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने केंद्रीय मंत्री शेखावत के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जाटव ने कहा कि भरतपुर संभाग के लोग स्वाभिमानी लोग हैं, वो आपस में मिल जुल कर रहते हैं. शायद केंद्रीय मंत्री शेखावत को भरतपुर संभाग के बारे में पूरी जानकारी नहीं है.
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया था कि भरतपुर का बिन पेंदे का लोटा कब किधर लुढ़क जाए, पता नहीं चलता. भरतपुर के मंत्री, विधायक और नेताओं का भी पता नहीं चलता कि वो कब किसके साथ खड़े हो जाएं. यहां के नेता बसपा, कांग्रेस, भाजपा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, किसके साथ खड़े होंगे ये वो जानते हैं या राम जनते हैं.
पढ़ें : केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गुढ़ा को बताया बिना पेंदे का लोटा, कहा- किधर भी लुढ़क सकते हैं...
गुढ़ा को लेकर शेखावत का बयान : मंगलवार को झुंझुनू दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान (Gajendra Singh Targets Rajendra Gudha) मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर कटाक्ष किया था. शेखावत ने कहा था कि राजेंद्र गुढ़ा का कोई स्टैंड नहीं है. उनके परिवार के लोग भी उन पर विश्वास नहीं करते. गुढ़ा कब बीएसपी के साथ होंगे, कब वे कांग्रेस के साथ होंगे कोई पता नहीं है. कब वे गहलोत के साथ होंगे और कब सचिन पायलट के साथ, यह बात कोई नहीं जानता.