भरतपुर. भाजपा का तो 36 कौमों को और सभी धर्मों को आपस में लड़वाने का काम रहा है. करौली में शांति-व्यवस्था को (Minister Garg Alleged BJP on Karauli Violence) भंग करने की कोशिश की जा रही है. प्रदेश के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरुवार को भरतपुर में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के खुद के हाथ खून से रंगे हुए हैं.
मंत्री गर्ग ने कहा कि गुर्जर आंदोलन से लेकर रामनवमी पर महाराष्ट्र में कितने ही लोग मारे गए, लेकिन भाजपा नेता पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना और विकास के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते. राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि भाजपा नेता करौली की शांति-व्यवस्था को भंग करने में लगे हुए हैं. भाजपा के बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं. इसी तरह से भरतपुर में भी प्रयास किया गया, लेकिन 13 जिलों की प्रमुख मांग पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर कोई मांग नहीं करना चाहता. विकास के मुद्दों पर कोई बात नहीं करना चाहता.
मंत्री सुभाष गर्ग ने भाजयुमो नेता तेजस्वी सूर्य के मुख्यमंत्री को औरंगजेब कहने पर खासी नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ (Subhash Garg Big Statement on Tejasvi Surya) निश्चित रूप से कानून भी अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के तो खुद के हाथ खून से रंगे हुए हैं. गुर्जर आंदोलन में कितने ही लोग मारे गए. राम नवमी पर महाराष्ट्र और बिहार में दंगे हुए, लेकिन कोई एक शब्द भी नहीं बोला.
पढ़ें : करौली हिंसा के बाद राजनीतिक पलायन: बसपा और कांग्रेस के करौली से जुड़े ये नेता भाजपा में हुए शामिल
मंत्री गर्ग ने कहा कि अगले वर्ष 2023 में चुनाव होने वाले हैं और भाजपा का मुख एजेंडा है कि चुनावों में ऐसा ध्रुवीकरण करना, जिससे समाज को दो भागों में बांट दिया जाए. लेकिन वो इसमें कभी सफल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि (Bharatpur Latest News) हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुत संवेदनशील हैं. सभी 36 कौमों को साथ लेकर चलते हैं. प्रदेश की जनता बहुत जागरूक है.