भरतपुर. बयाना क्षेत्र के गांव पिदावली में सोमवार देर रात को भात की रस्म के बाद कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उडाते हुए भीड़ के साथ डीजे बजाने की शिकायत पर पुलिस डीजे बंद कराने पहुंची. लेकिन लोगों ने पुलिस की बात मानने के बजाय पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और महामारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर डीजे जब्त किया है. साथ ही मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव पिदावली में शिवचरण जाटव के बेटे मुनेष की मंगलवार की शादी थी. सोमवार रात को भात की रस्म के बाद रिश्तेदारों की भीड़ डीजे बजाकर डांस कर रहे थे. शोरगुल और अधिक भीड़ होने की सूचना पर झीलका वाड़ा चौकी प्रभारी अनिल मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कोरोना काल में निकली बिदौंली रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव, ASI घायल, मामला दर्ज
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ कम करने और डीजे बंद करने को कहा. इस ओर लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने डीजे को जब्त कर 10 जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, महामारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. मंगलवार को एक आरोपी उद्योग नगर भरतपुर निवासी प्रेम सिंह पुत्र बलीराम जाटव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है.